- विक्रमाजीत सिंह सनातन धर्म महाविद्यालय में शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने आयोजित किया सम्मान कार्यक्रम
- प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की भी की सराहना
कानपुर, 21 मई।
विक्रमाजीत सिंह सनातन धर्म महाविद्यालय, नवाबगंज कानपुर में आज शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर भारतीय सेना के वीर जवानों को कोटिशः बधाई दी गई तथा उनके अदम्य साहस एवं शौर्य को नमन किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सशक्त और निर्णायक नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भारत आज हर मोर्चे पर आत्मनिर्भर और सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा है।
सम्मानित उपस्थिति एवं संचालन
इस अवसर पर प्रबंध समिति के संयुक्त सचिव डॉ. कमल किशोर गुप्ता, प्राचार्य प्रो. बिपिन चंद्र कौशिक, उप प्राचार्या प्रो. नीरू टंडन, सम्पत्ति अधिकारी श्री अंशू सेंगर, विभाग प्रभारी प्रो. नंदलाल एवं प्रो. आशीष सिंह सहित संघ के अध्यक्ष श्री विवेक मिश्र, महामंत्री श्री नितिन मिश्र, संयुक्त मंत्री श्री अनिल कुशवाहा, सुभाष तिवारी, चंद्रशेखर, अमित शर्मा, दीपक अवस्थी, सुरेन्द्र कुमार, अभिनव सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन प्रभावशाली शैली में प्रो. मनोज भूषण पाण्डेय द्वारा किया गया।