- स्पार्क कप महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में गाजीपुर मंडल को 222 रनों से हराया
- बबीता को वूमैन ऑफ द मैच, एकता और तृप्ति की भी शानदार पारियां
कानपुर, 21 मई।
कमला क्लब मैदान पर चल रही डा० गौर हरि सिंहानिया स्मारक राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता (स्पार्क कप) के पूल-ए के दूसरे मुकाबले में के०सी०ए०-रेड ने गाजीपुर मंडल को 222 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
बबीता का धमाका, एकता और तृप्ति ने दिया भरपूर साथ
पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीए रेड ने 35 ओवरों में 4 विकेट खोकर 291 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से बबीता यादव ने 103 रन की शतकीय पारी खेली। एकता सिंह 94 रन बनाकर नर्वस नाइंटीज में रह गईं, वहीं तृप्ति सिंह ने भी 54 रनों का योगदान दिया।
गेंदबाजों का कहर, गाजीपुर मंडल 69 पर ढेर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाजीपुर मंडल की टीम मात्र 69 रनों पर सिमट गई। रिद्धिमा यादव ने 22 और गरिमा ने 15 रन बनाए। गेंदबाजी में अर्चना देवी, सिद्धी सिंह, सिद्धी मिश्रा और गरिमा यादव ने 2-2 विकेट लेकर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी।
वूमैन ऑफ द मैच बनीं बबीता यादव
बबीता यादव को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रीता डे द्वारा वूमैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
अगला मुकाबला
22 मई को सहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन और के०सी०ए०-ब्लू के बीच मुकाबला सुबह 7:30 बजे से खेला जाएगा।