- केडीएमए क्रिकेट लीग में 5 मुकाबलों के रोमांचक नतीजे
- अर्जुन, सम्यक, श्रेयांस, विराट और देवांश ने दिखाया दम
कानपुर, 21 मई।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत विभिन्न मैदानों पर खेले गए पांच मुकाबलों में केसीसी, कानपुर स्टारलेट, ग्रीनपार्क हॉस्टल, गोल्डन स्पोर्टिंग एवं स्काई क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
1. केसीसी ने पीएसी को 20 रनों से हराया (मैदान: पीएसी)
केसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवरों में 228 रन बनाए। सम्यक कुमार ने 99 रनों की शानदार पारी खेली। जवाब में पीएसी की टीम 208 रन ही बना सकी। विराट जायसवाल (65) और राहुल तिवारी (62) की पारियां भी टीम को जीत नहीं दिला सकीं।
2. कानपुर स्टारलेट की धमाकेदार जीत (मैदान: सप्रू)
कानपुर स्पोर्टिंग की टीम 155 रन पर सिमट गई। जवाब में श्रेयांस सिंह (56) और अंशुल टेकचंदानी (53) की तूफानी पारियों से कानपुर स्टारलेट ने 15 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच 7 विकेट से जीता।
3. ग्रीनपार्क हॉस्टल की 49 रनों से जीत (मैदान: ग्रीनपार्क)
ग्रीनपार्क हॉस्टल ने 170 रन बनाए, जिसमें अर्जुन ने 81 रनों की बेहतरीन पारी खेली। नवाबगंज एथलेटिक्स 121 रन पर सिमट गई। नीरज कुमार, मयंक पाल और राघव साहू ने 3-3 विकेट लेकर जीत सुनिश्चित की।
4. गोल्डन स्पोर्टिंग की 4 विकेट से जीत (मैदान: HAL)
यूनिमैक्स की टीम 90 रन पर ढेर हो गई। गौरव यादव (19) को छोड़ कोई बड़ी पारी नहीं आई। गोल्डन स्पोर्टिंग ने लक्ष्य 20.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
5. स्काई क्लब की 45 रन से जीत (मैदान: जेम्स)
देवांश की 51 रनों की पारी की बदौलत स्काई क्लब ने 168 रन बनाए। जवाब में MUC की टीम विराट शुक्ला (54) के प्रयासों के बावजूद 123 रन पर सिमट गई। माधव गुप्ता ने 4 विकेट झटके।