टैलेंट हंट प्रतियोगिता 2024-25 के विजेताओं को किया गया सम्मानित

 

  •  छावनी परिषद म्योर रोड विद्यालय में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह

Kanpur 06 March: छावनी परिषद म्योर रोड विद्यालय में टैलेंट हंट प्रतियोगिता 2024-25 के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छावनी परिषद कानपुर के मुख्य अधिशासी अधिकारी स्टीफन पी. डी., संयुक्त अधिशासी अधिकारी अभिषेक बिंद और नामित उपाध्यक्ष लखन लाल ओमर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

विजेता छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

🔹 इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करना था।

🔹 विभिन्न वर्गों में छात्रों ने अभिनव और रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विनीता पांडेय, श्रुति कीर्ति दीक्षित, विवेक पांडेय, अतुल शुक्ला, नरेश चंद्र शास्त्री, अभिमन्यु त्रिपाठी सहित कई शिक्षाविद और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन आशीष कुमार, सत्येंद्र सिंह यादव, नवनीत, अन्नपूर्णा, रिंकू मुखर्जी और हिना द्वारा किया गया।

Leave a Comment