फैज़ के खेल से गोविंद नगर ने दर्ज की जीत

 

 

 

  • कानपुर प्रीमियर लीग 2025: गंगा बिठूर को 5 विकेट से हराया
  • दूसरे मैच में मयूर मरेकल्स ने लीग में दर्ज कीलगतार चौथी जीत 

Kanpur 07 March: कानपुर प्रीमियर लीग 2025 में कानपुर प्राइम इंडियन गोविंद नगर ने कप्तान फ़ैज़ अहमद की शानदार पारी की बदौलत गंगा बिठूर को 5 विकेट से हरा दिया। गंगा बिठूर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 165 रन बनाए थे। इसके जवाब में गोविंद नगर ने चार गेंद शेष रहते जीत दर्ज की।

फैज़ की कप्तानी पारी

कप्तान फ़ैज़ अहमद ने 53 गेंदों पर 67 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके अलावा सत्यम दीक्षित ने 24 और बासित ने नाबाद 20 रन बनाए। गंगा बिठूर के लिए कप्तान प्रशांत अवस्थी ने दो विकेट झटके।

शुभम, प्रशांत और अमन का शानदार योगदान

गंगा बिठूर की ओर से शुभम चौधरी ने 62, प्रशांत अवस्थी ने 41 और अमन यादव ने 35 रन बनाए। गोविंद नगर के लिए अर्पित शुक्ला और कृतज्ञ कुमार सिंह ने दो-दो विकेट लिए। यह गोविंद नगर की तीन मैचों में दूसरी जीत रही।

प्रियांशु के शतक से मयूर मिरेकल्स ने लगाया जीत का चौका

दिन के पहले मुकाबले में मयूर मिरेकल्स ने टी एस एच ब्लास्टर आर्य नगर को 9 विकेट से मात देकर अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की।

टी एस एच ब्लास्टर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शाश्वत बंदोह और हर्षित सिंह के 58-58 तथा अभिषेक यादव के 38 रनों की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बनाए।

इसके जवाब में मयूर मिरेकल्स ने प्रियांशु पांडे के नाबाद 128 रनों की बदौलत लक्ष्य को महज 16.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। प्रियांशु ने अपनी पारी में 64 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 9 छक्के जड़े। उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार भी मिला। आदेश कुमार ने नाबाद 35 रन बनाकर उनका बखूबी साथ दिया।

 

Leave a Comment