- जूनियर ग्रेपलिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयार तीनों खिलाड़ी
Kanpur 22 November: जम्मू-कश्मीर में होने वाली ग्रेपलिंग जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कानपुर के तीन होनहार खिलाड़ी—वामिका परिहार, मानविता परिहार और अनमोल चतुर्वेदी—अपने खेल का जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। यह प्रतियोगिता 24 से 26 नवंबर तक जम्मू यूनिवर्सिटी में आयोजित की जाएगी।
राष्ट्रीय कोच के निर्देशन में तैयारी
तीनों खिलाड़ी राष्ट्रीय कोच सुनील चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन के लिए उन्होंने अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है।
अनमोल चतुर्वेदी की वापसी
गंभीर चोट के बाद अनमोल चतुर्वेदी दूसरी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। उनके इस संघर्ष और वापसी को लेकर उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।
प्रतियोगिता के विशेष अधिकारी
इस प्रतियोगिता में सुनील चतुर्वेदी और दुर्गेश्वर को रेफरी के रूप में चुना गया है। इसके साथ ही, सुनील चतुर्वेदी को अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं।
वर्ल्ड और एशियन चैंपियनशिप की राह
यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड और एशियन ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में जाने का रास्ता भी तैयार करेगी। कानपुर ग्रेपलिंग संघ के अध्यक्ष डॉ. आलोक श्रीवास्तव और लक्ष्मण अवार्डी रविकांत मिश्रा ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।