- दिनेश कुमार शुक्ला स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का क्वार्टरफाइनल
Kanpur 21 November: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध और सदर्न क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित दिनेश कुमार शुक्ला स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल मैच में वाई०एम०सी०सी० ने जे०डी० क्लब को 20 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। यह मुकाबला आरपीसीए मैदान, श्याम नगर में खेला गया।
विशाल कुमार का शानदार प्रदर्शन
वाई०एम०सी०सी० के बल्लेबाज विशाल कुमार ने 59 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। आदर्श पाल ने 31 रन और दिव्यांशु पांडे ने 27 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में अभिषेक भरतिया ने 26 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि अमन तिवारी ने 23 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
संक्षिप्त स्कोर
वाई०एम०सी०सी०: 175/9 (28 ओवर)
- विशाल कुमार: 59 रन
- आदर्श पाल: 31 रन
- लकी सिंह: 29 रन पर 2 विकेट
- शुभम कुमार: 39 रन पर 2 विकेट
- जहीरुद्दीन: 42 रन पर 2 विकेट
जे०डी० क्लब: 155/10 (27.4 ओवर)
- अनंत पांडे: 50 रन
- अमन: 31 रन
- निहाल कलसे: 28 रन
- अभिषेक भरतिया: 26 रन पर 3 विकेट
- अमन तिवारी: 23 रन पर 2 विकेट
प्लेयर ऑफ दी मैच
विशाल कुमार को उनके 59 रनों की शानदार पारी के लिए “प्लेयर ऑफ दी मैच” घोषित किया गया।