- केडीएमए लीग में वैदिक यूनियन को 255 रनों से हराया, पीएसी, साउथ जिमखाना, सदर्न क्लब और जेडी क्लब ने भी दर्ज की जीत
कानपुर, 31 जनवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गए मैच में प्रताप इंटरनेशनल ने आशीष के धुआंधार शतक की मदद से वैदिक यूनियन को 255 रनों से हरा दिया।
राम लखन भट्ट मैदान पर प्रताप इंटरनेशनल ने 40 ओवर में 4 विकेट पर 312 रन बनाए। आशीष कुमार ने शानदार 153 रन की पारी खेली, जबकि गौरव निषाद ने 84 रन एवं रेनुवेन्द्र प्रताप ने 40 रन बनाए। अर्पित यादव 50 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में वैदिक यूनियन की टीम 27.1 ओवर में 87 रन पर ऑल आउट हो गई। शिवम राजपूत ने 19 एवं अनन्त शर्मा ने नाबाद 20 रन बनाए।, रेनुवेन्द्र प्रताप ने 16 पर 4, देवेन्द्र सिंह ने 0 पर 2 एवं प्रियांशु पाल ने 30 रन पर 2 विकेट चटकाए।
पीएसी मैदान पर पीएसी ने केसीसी को 85 रनों से मात दी। पीपीएसी ने 30 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन बनाए। आदित्य धानविक ने 41, अमन सिंह ने 31, आलोक सिंह ने 26 एवं अभिषेक यादव ने नाबाद 36 रन बनाए। सौरभ जायसवाल ने 37 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में केसीसी की टीम 27 ओवर में 116 रन पर ऑल आउट हो गई। राव रितुराज सिंह ने 26 एवं सौरभ जायसवाल ने 21 रन का योगदान दिया। सक्षम श्रीवास्तव ने 18 पर 2 एवं अनुज मिश्रा ने 19 रन पर 2 विकेट लिए।
कानपुर साउथ-ए मैदान पर साउथ जिमखाना ने कानपुर ईगलेट को 103 रनों से शिकस्त दी। साउथ जिमखाना ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन बनाए। राघवेन्द्र ने 96 एवं कृष्ण बाली ने नाबाद 59 रन बनाए। हुसैन रजा ने 12 रन पर 1 विकेट लिया। जवाब में कानपुर इगलेट की टीम 25 ओवर में 114 रन बनाकर ढेर हो गई। सचिन रावत ने 39 एवं हसन रजा ने 19 रन बनाए। शैलेन्द्र शुक्ला ने 14 पर 5 एवं शुभम त्रिपाठी ने 14 रन पर 2 विकेट चटकाए।
चन्द्रा मैदान, मन्धना में सदर्न क्लब ने बैचलर्स क्लब को 127 रनों से पटखनी दे दी। सदर्न क्लब ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 223 रन बनाए। अभिषेक ने 70, लक्ष्य मिश्रा ने 43, रोहित गुप्ता ने 20 एवं अंकुल भास्कर ने नाबाद 33 रन बनाए। अभिनव तिवारी ने 31 रन पर 2 एवं देवांश तिवारी ने 35 रन पर 2 विकेट झटके। जवाब में बैचलर्स क्लब 30.5 ओवर में 96 रन पर सिमट गई। रमन यादव ने 25 एवं दीपक कुमार ने 23 रन का योगदान दिया। अभिषेक ने 12 पर 3, सूरज यादव ने 22 पर 2 एवं सुमित पाल ने 22 रन पर 2 विकेट विकेट हासिल किए।
केअनपुर साउथ बी मैदान पर जेडी क्लब ने राष्ट्रीय यूथ पर 5 विकेट से जीत दर्ज की। राष्ट्रीय यूथ ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 194 रन बनाए। धर्मेन्द्र सिंह ने 29, देवांश गुप्ता ने 24, अमिताभ यादव ने 23 एवं आशुतोष पाण्डे ने नाबाद 49 रन बनाए। लकी सिंह ने 14 रन पर 4 विकेट झटके। जवाब में जेडी क्लब ने 25.4 ओवर में 5 विकेट पर 197 रन बनाकर विजय हासिल की। अनन्त पाण्डे ने 40, अमन ने 36, शुभम कुमार ने नाबाद 40 एवं रिषभ यादव ने नाबाद 25 रन बनाए। हरिओम यादव ने 32 रन पर 3 विकेट प्राप्त किए।