राहुल और राम सिंह ने राइडर्स क्लब को बनाया चैम्पियन

 

  • समर बहादुर क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में प्रिंस क्लब को 57 रनों से हराया

कानपुर। राहुल गुप्ता के शानदार अर्द्धशतक एवं राम सिंह की धारदार गेंदबाजी की मदद से राइडर क्लब ने प्रिंस क्लब को 57 रनों से हराकर समर बहादुर क्रिकेट प्रतियोगिता का चैम्पियन होने का गौरव हासिल किया। पालिका स्टेडियम में बुधवार को खेले गए फाइनल में राइडर क्लब ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 164 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें राहुल गुप्ता ने 61, हसीन अहमद ने 27 एवं अभय यादव ने 26 रनों का योगदान किया। विनोद नागर ने 34 रन पर 3 एवं आशीष सविता ने 22 रन पर 2 विकेट चटकाए। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिंस क्लब की टीम राम सिंह की फिरकी में ऐसी उलझी कि 17 ओवर में महज 107 रन ही बना सकी। पंकज कुमार ने सर्वाधिक 29, विजय भान ने 19 एवं हर्ष वर्मा ने नाबाद 17 रन की पारी खेली। राम सिंह ने 23 रन पर 3 जबकि शिवम कटियार, नीरज शर्मा एवं सौरभ सिंह ने क्रमशः 16, 21 एवं 21 रन देकर 2-2 खिलाड़ियों को आउट किया।

Leave a Comment