- नॉर्थ ईस्ट जोन इंटरयूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम
- किमी शिवानी, संजना, काजल राजपूत, सोहिनी मुखर्जी और सना को मिला मौका
- सना ने नॉर्थ ईस्ट जोन इंटरयूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग में जीता रजत पदक
कानपुर। 26 जनवरी से 31 जनवरी 2024 के बीच चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, पंजाब में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी (एआईयू) नॉर्थ ईस्ट जोन इंटरयूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने गई छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी (सीएसजेएमयू) वेटलिफ्टिंग टीम के 5 खिलाड़ियों ने ऑल इंडिया इंटरयूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। ऑल इंडिया इंटरयूनिवर्सिटी टूर्नामेंट 07 फरवरी से 09 फरवरी 2024 के बीच खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए सीएसजेएमयू की किमी शिवानी, संजना, काजल राजपूत, सोहिनी मुखर्जी और सना ने जगह बनाई है। इसमें सना ने एआईयू नॉर्थ ईस्ट जोन इंडिया इंटरयूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग (डब्ल्यू) टूर्नामेंट में दूसरा स्थान (रजत पदक) हासिल किया। इस प्रतियोगिता में सीएसजेएमयू की ओर से 9 सदस्यीय टीम हिस्सा लेने पहुंची है।