कानपुर प्रीमियर लीग: आरएलएल गंगा बिठूर की रोमांचक जीत

 

 

  • कप्तान प्रशांत का अर्द्धशतक और अनमोल की घातक गेंदबाजी ने दिलाई जीत

 

Kanpur 06 March: कप्तान प्रशांत अवस्थी के अर्द्धशतक और अनमोल पाण्डेय की घातक गेंदबाजी की बदौलत आरएलएल गंगा बिठूर ने कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) के आठवें रोमांचक मुकाबले में जेके कैंट स्पार्टंस को 6 रनों से हराया। इस जीत के साथ गंगा बिठूर ने चार मैचों में तीसरी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रखी हैं। वहीं, जेके कैंट की यह तीन मैचों में दूसरी हार रही।

पहले बल्लेबाजी करते हुए गंगा बिठूर ने बनाए 153 रन

ग्रीनपार्क में खेले गए मुकाबले में गंगा बिठूर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बनाए। कप्तान प्रशंत अवस्थी ने शानदार अर्द्धशतक जमाया और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। जेके कैंट के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की, लेकिन गंगा बिठूर ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।

अनमोल पाण्डेय की घातक गेंदबाजी से जीता गंगा बिठूर

154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेके कैंट स्पार्टंस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन ही बना सकी।अनमोल पाण्डेय की शानदार गेंदबाजी ने मैच का पासा पलटा।जेके कैंट के बल्लेबाज अंतिम ओवरों में लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके। गंगा बिठूर ने 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज की।

अनमोल पांडे बने मैन ऑफ द मैच 

गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले अनमोल पाण्डेय को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उनकी शानदार गेंदबाजी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस जीत के साथ आरएलएल गंगा बिठूर ने सेमीफाइनल की अपनी दावेदारी को मजबूत कर लिया है, जबकि जेके कैंट स्पार्टंस के लिए आगे के मुकाबले महत्वपूर्ण हो गए हैं।

 

Leave a Comment