- कानपुर प्राइम इंडियन गोविंद नगर को 5 रनों से हराया
Kanpur 05 March: कानपुर प्रीमियर लीग 2025 के रोमांचक मुकाबले में मयूर मिरेकल्स ने कानपुर प्राइम इंडियन गोविंद नगर को 5 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की।
मयूर मिरेकल्स की सधी हुई बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए मयूर मिरेकल्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन बनाए।
प्रियांशु पांडे ने सर्वाधिक 40 रन बनाए और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
सुमित सिंह राठौड़ ने 21 और अमित पचरा ने 19 रन का योगदान दिया।
गेंदबाजी में कानपुर प्राइम इंडियन गोविंद नगर के मिशम अब्बास ने 3 विकेट और कृतज्ञ कुमार सिंह ने 2 विकेट लिए।
गोविंद नगर की टीम लक्ष्य से चूकी
147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर प्राइम इंडियन गोविंद नगर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन ही बना सकी।
विशाल पांडे ने 28 और बासित ने 26 रन बनाए, लेकिन टीम लक्ष्य से दूर रह गई।
मयूर मिरेकल्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। सौरभ यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। दिव्यांशु पांडे ने 2 विकेट चटकाए।
मयूर मिरेकल्स ने दिखाई जीत की मिरेकल पारी
आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले में मयूर मिरेकल्स ने 5 रनों से जीत हासिल कर टूर्नामेंट में अपने इरादे मजबूत कर दिए।