ग्रीन पार्क में गूंजा गंगा बिठूर का जलवा

 

  • कानपुर प्रीमियर लीग 2025 में आरएलएल गंगा बिठूर ने टीएसएच ब्लास्टर आर्य नगर को 73 रनों से रौंदा

 

Kanpur 05 March: कानपुर प्रीमियर लीग 2025 के पहले मुकाबले में आरएलएल गंगा बिठूर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीएसएच ब्लास्टर आर्य नगर को 73 रनों से हरा दिया।

गंगा बिठूर की मजबूत बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करते हुए गंगा बिठूर की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 180 रन बनाए। शुभम चौधरी ने 73 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने आक्रामक शॉट्स लगाए। प्रशांत चौधरी ने तेज 36 रन बनाए, जिससे टीम का स्कोर मजबूत स्थिति में पहुंचा।

ब्लास्टर आर्य नगर की पारी लड़खड़ाई

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीएसएच ब्लास्टर आर्य नगर की टीम 19 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हो गई।

कप्तान सतनाम सिंह ने सर्वाधिक 33 रन बनाए, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला।

गंगा बिठूर के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अनमोल पांडे ने 4 विकेट और अनुज पाल ने 2 विकेट लेकर टीम को आसान जीत दिलाई।

Leave a Comment