- गुवाहाटी में होगी पहली U-23 नेशनल चैम्पियनशिप
Varanasi 05 March: उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल संघ ने बरेका में मुख्य कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत श्री संदीप यादव को उत्तर प्रदेश पुरुष एवं महिला अंडर-23 बास्केटबॉल टीम का कोच नियुक्त किया है।
गुवाहाटी में दिखेगा यूपी टीम का दम
उत्तर प्रदेश की पुरुष एवं महिला U-23 टीमें 18 से 24 मार्च 2025 तक गुवाहाटी, असम में होने वाली प्रथम U-23 नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में भाग लेंगी।
गाजियाबाद में लगेगा प्रशिक्षण शिविर
टीम के बेहतर प्रदर्शन के लिए 1 से 15 मार्च 2025 तक गाज़ियाबाद स्थित नेहरू वर्ल्ड स्कूल में प्रि-नेशनल कोचिंग कैंप आयोजित किया जाएगा।
संघ के महासचिव ने जताया भरोसा
उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल संघ के महासचिव श्री वीरेंद्र विक्रम सिंह ने कहा, “श्री संदीप यादव के नेतृत्व में टीम को बेहतरीन मार्गदर्शन मिलेगा। उनके अनुभव और प्रशिक्षण से खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।”
बरेका में खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों में उत्साह
श्री संदीप यादव की कोच नियुक्ति से ‘बनारस रेल इंजन कारखाना’ बरेका के खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में भारी उत्साह है। सभी को उम्मीद है कि उनकी कोचिंग में यूपी टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।