आईपीएम कैरियर्स ने मारी सेमीफाइनल में एंट्री

 

 

 

  • आनंदेश्वर पॉलीपैक को 9 विकेट से हराया, वैदिक तिवारी मैन ऑफ द मैच

Kanpur 4 June: 

13वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग फॉर सिग्मा ग्रीपलॉक के तहत बुधवार को खेले गए मुकाबले में आईपीएम कैरियर्स ने आनंदेश्वर पॉलीपैक को 9 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

आनंदेश्वर पॉलीपैक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया। निर्धारित 25 ओवरों में टीम ने 7 विकेट खोकर 121 रन बनाए। टीम की ओर से लक्ष्य द्विवेदी ने सर्वाधिक 32 रन बनाए। शिवांस प्रताप ने 22, यग्येशराज ने 16 और आद्विक ने 13 रनों का योगदान दिया।

वैदिक और पार्थ की गेंदबाज़ी ने दिखाई धार

आईपीएम कैरियर्स की गेंदबाज़ी में वैदिक तिवारी ने 26 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं पार्थ सिंह ने महज 11 रन खर्च कर 2 बल्लेबाज़ों को आउट किया। इसके अलावा तीन खिलाड़ी रन आउट हुए।

विहान और अयान की शानदार बल्लेबाज़ी से आसान जीत

जवाब में आईपीएम कैरियर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.5 ओवरों में मात्र 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। विहान श्रीवास्तव ने नाबाद 52 रनों की तेज़ पारी खेली, जबकि अयान पुरोहित ने 33 और आयुष चौधरी ने नाबाद 26 रन बनाए। टीम का एकमात्र विकेट विराट माहेश्वरी ने लिया।

वैदिक तिवारी को मिला ‘मैन ऑफ द मैच’

बेहतरीन गेंदबाज़ी प्रदर्शन के लिए वैदिक तिवारी को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्हें पुरस्कार एक्स-रणजी खिलाड़ी संजीव मेहरोत्रा द्वारा प्रदान किया गया।

Leave a Comment