मूक-बधिर राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में यूपी टीम का शानदार प्रदर्शन

 

 

 

  • कानपुर के खिलाड़ियों ने जीते 2 रजत और 2 कांस्य, कुल 5 पदकों के साथ उत्तर प्रदेश को दिलाया सम्मान
  • वीएसएसडी कॉलेज में संपन्न हुई 10वीं राष्ट्रीय बधिर ताइक्वांडो चैम्पियनशिप

 

कानपुर, 22 जून।

अखिल भारतीय बधिर खेल परिषद, नई दिल्ली, SAI तथा अंतरराष्ट्रीय बधिर खेल संस्था उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 10वीं राष्ट्रीय बधिर ताइक्वांडो प्रतियोगिता एवं 27वीं सीनियर चैम्पियनशिप का आयोजन वीएसएसडी कॉलेज के मल्टीपर्पज हॉल में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम ने कुल 5 पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया, जिनमें 2 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज शामिल हैं।

कानपुर के खिलाड़ियों का जलवा, 4 पदक किए अपने नाम

उत्तर प्रदेश की ओर से खेले गए कुल 5 पदकों में से 4 पदक केवल कानपुर के खिलाड़ियों ने जीते, जो प्रेरणा स्पेशल स्कूल, कैंटोनमेंट बोर्ड के छात्र हैं और बाल भवन ताइक्वांडो अकादमी में कोच सत्येंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

पदक विजेता खिलाड़ी (कानपुर से):

  1. कृष्ण अग्रवाल – 🥈 सिल्वर
  2. युवराज चौरसिया – 🥈 सिल्वर
  3. अरमान – 🥉 कांस्य
  4. सृष्टि गुप्ता – 🥉 कांस्य

पदक विजेताओं को मिली बधाई और सराहना

इन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पदक जीतने पर कैंटोनमेंट बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री स्टीफन पी. डी. संयुक्त मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री अभिषेक बिंद, नमिता उपाध्याय, श्री लखन लाल ओमर, वंदना सिन्हा, प्रधानाचार्य डॉ. शिखा अग्रवाल, फिजियोथैरेपिस्ट सुब्रतो भद्रा, बाल भवन महासचिव राजीव महान, संरक्षक प्रकाश शर्मा एवं कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारियों दीपक चौरसिया, दिनेश दीक्षित, अविनाश चंद्र द्विवेदी, बलराम यादव, महासचिव प्रदीप सिंह चौहान, सह-सचिव प्रयाग सिंह, कोषाध्यक्ष आलोक गुप्ता द्वारा ढेरों शुभकामनाएं और बधाइयाँ दी गईं।

Leave a Comment