10वीं सीनियर नेशनल मिनीगोल्फ चैंपियनशिप: उत्तर प्रदेश टीम में कानपुर के 5 खिलाड़ियों का चयन

 

 

 

  •  महाराष्ट्र के नागपुर में 26 से 29 जून तक होगा आयोजन
  • राष्ट्रीय स्तर पर चमकेगा कानपुर, 5 होनहार खिलाड़ी करेंगे प्रतिनिधित्व

 

कानपुर, 22 जून।

10वीं सीनियर नेशनल मिनीगोल्फ चैंपियनशिप 2024–25 के लिए उत्तर प्रदेश की टीम का चयन कर लिया गया है। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 26 से 29 जून 2025 तक वसंतराव नाइक सरकारी कॉलेज (मॉरिस कॉलेज), नागपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित होगी।

चयन प्रक्रिया और मार्गदर्शन

उत्तर प्रदेश टीम का गठन उत्तर प्रदेश मिनीगोल्फ संघ के सहसचिव श्री याजवेंद्र सिंह यादव के संरक्षण एवं दिशा-निर्देशन में किया गया। इस टीम में कानपुर के पांच प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने पूर्व में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।

चयनित खिलाड़ी (Kanpur से):

  • 1. अचिंत्य सिंह – डीपीएस, कल्याणपुर
  • 2. मंगलम शुक्ला – डीपीएस, आज़ाद नगर
  • 3. सक्षम ओझा – वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल
  • 4. मोहम्मद शिराज – एलनहाउस पब्लिक स्कूल, खलासी लाइन
  • 5. यथार्थ पाल भगीरथ – साई मेडिकल कॉलेज

इन खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है और अब राष्ट्रीय मंच पर अपने खेल का लोहा मनवाने को तैयार हैं।

संघ की शुभकामनाएं

कानपुर मिनीगोल्फ संघ के अध्यक्ष श्री वैभव गौड ने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि वे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश और कानपुर का मान बढ़ाएंगे।

Leave a Comment