- तीन अलग-अलग तिथियों पर रोड, ट्रैक और माउंटेन बाइक साइक्लिंग ट्रायल्स आयोजित होंगे
- विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भेजा जाएगा
कानपुर, 05 नवंबर।
उत्तर प्रदेश राज्य साइक्लिंग ट्रायल्स का आयोजन आगामी 9, 16 और 23 नवंबर को ट्रांस गंगा सिटी के गेट नंबर-2 के अंदर स्थित रोड सर्किट (4.8 किमी) पर किया जाएगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश साइक्लिंग संघ के महासचिव आरके गुप्ता की ओर से दी गई है।
9 को पहला ट्रायल
पहला ट्रायल 9 नवंबर 2025 को यूपी स्टेट रोड साइक्लिंग ट्रायल के रूप में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसके बाद 16 नवंबर को यूपी स्टेट ट्रैक साइक्लिंग ट्रायल सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक और 23 नवंबर को यूपी स्टेट माउंटेन बाइक साइक्लिंग ट्रायल सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
पुरुष और महिला वर्ग में ट्रायल
ट्रायल्स में पुरुष वर्ग, अंडर-23 (रोड कैटेगरी), महिला वर्ग, जूनियर (17-18 वर्ष), सब-जूनियर (15-16 वर्ष) और यूथ (12-14 वर्ष) वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। जूनियर और सब-जूनियर वर्ग के खिलाड़ियों को आयु प्रमाण पत्र, हाई स्कूल प्रमाण पत्र/मार्कशीट की प्रति तथा पासपोर्ट साइज फोटो साथ लानी होगी।
विभिन्न जिलों से साइक्लिस्ट लेंगे हिस्सा
राज्य के विभिन्न जिलों से साइक्लिस्ट इन ट्रायल्स में हिस्सा लेंगे। सभी खिलाड़ियों और अधिकारियों को निर्धारित समय से पूर्व स्थल पर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। चयनित खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।
सभी प्रतिभागियों को अपनी साइकिल और हेलमेट स्वयं लाना अनिवार्य होगा।