सुरेन्द्र सिंह टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 8 अप्रैल से

 

 

  • वी-गार्ड ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरेंगी सीनियर डिवीजन की 8 टीमें

 

Kanpur 5 April: कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से संबद्ध नेशनल क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में द्वितीय सुरेन्द्र सिंह यादव स्मारक टी-20 आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 8 अप्रैल से किया जा रहा है। यह मुकाबला वी-गार्ड ट्रॉफी के लिए खेला जाएगा।

कानपुर साउथ बनेगा रोमांच का केंद्र

प्रतियोगिता का आयोजन कानपुर साउथ स्थित मैदानों पर किया जाएगा, जहां क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

सिर्फ सीनियर डिवीजन की टीमें लेंगी भाग

इस प्रतियोगिता में कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से पंजीकृत सीनियर डिवीजन की कुल 8 प्रमुख टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों में के.डी.एम.ए., कानपुर साउथ, रोवर्स, कानपुर क्रिकेटर्स, डायमण्ड, ओलम्पिक रजिस्टर्ड, वान्डर्स एवं आदर्श क्लब शामिल हैं।

प्रतियोगिता से उभरेंगे नए सितारे

आयोजकों का मानना है कि यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा, जिससे शहर को भविष्य के बेहतरीन क्रिकेटर मिल सकते हैं।

 

Leave a Comment