क्रीड़ा भारती श्री हनुमान जन्मोत्सव खेल सप्ताह का उद्घाटन

 

 

  • रामनवमी के पावन अवसर पर हुआ शुभारंभ, 6 से 12 अप्रैल तक चलेंगी विविध खेल गतिविधियाँ
  • हनुमान जी के चरणों में दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ

Kanpur 6 April: कानपुर महानगर की क्रीड़ा भारती इकाई द्वारा बल, बुद्धि और भक्ति के प्रतीक श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर खेल सप्ताह का आयोजन 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन जुगल देवी सरस्वती शिशु मंदिर, दीनदयाल नगर में रामनवमी के पावन अवसर पर हर्षोल्लास के साथ किया गया।

विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्रीनारायण त्रिपाठी ने की। अरुण कुमार दुबे (प्रांत सह मंत्री), सुनील कुमार सिंह (अध्यक्ष), केशव द्विवेदी (उपाध्यक्ष), एवं आशुतोष सत्यम झा (सचिव, कानपुर महानगर) ने उपस्थित जनसमूह को श्री हनुमान जी के चित्र प्रदान किए। उन्होंने शहर के विभिन्न स्थानों पर हनुमान पूजन व भारतीय खेलों पर आधारित गतिविधियाँ आयोजित करने का निवेदन किया।

क्रीड़ा भारती का संकल्प – हर नागरिक तक पहुंचे खेल संस्कृति

कार्यक्रम में यह संदेश दिया गया कि खेल केवल खिलाड़ियों तक सीमित नहीं, बल्कि हर नागरिक के स्वस्थ जीवन का आधार बनें – यही क्रीड़ा भारती का उद्देश्य है। खेलों के माध्यम से समाज को ऊर्जावान और अनुशासित बनाने का यह एक प्रयास है।

आरती, चालीसा और क्रीड़ा गीत से गूंजा परिसर

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पण, हनुमान चालीसा पाठ और हनुमान आरती के साथ हुआ। तत्पश्चात सभी ने मिलकर क्रीड़ा भारती का गीत – “खेल खिलाड़ी खेल…” उत्साहपूर्वक दोहराया।

विशिष्ट जनों की रही सहभागिता

आज के आयोजन में सौरभ श्रीवास्तव, सत्येंद्र यादव, नीलम गुप्ता, सुनील शुक्ला, संजय टंडन, आनंद कुमार विश्वकर्मा, डॉ. अभिषेक बाजपेई (फिजियोथेरेपिस्ट), किशन स्वरूप अवस्थी, सुनील श्रीवास्तव, वैभव गौड़, मोहित दुबे, दिनेश मिश्रा, उत्कर्ष मिश्रा, तान्या झा, दीक्षा गुप्ता, विपिन सेन, प्रदीप मिश्रा, अमित त्रिपाठी, आयुष पटेल, अमन सचान, शुभम यादव, साहिल श्रीवास्तव, अनमोल दीप, एवं शुभम सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक व युवा उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment