- हनुमान जन्मोत्सव सप्ताह : क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में खो-खो और योगाभ्यास का आयोजन
Kanpur 7 April: 7 अप्रैल 2025 को श्री हनुमान जन्मोत्सव सप्ताह के दूसरे दिन क्रीड़ा भारती के आह्वान पर ग्लोबल डेवलपमेंट (जीडी) गोयनका पब्लिक स्कूल, मैनावती मार्ग में खेल दिवस का आयोजन हुआ।
विद्यालय के क्रीड़ा अध्यक्ष श्री सुनील शुक्ला द्वारा छात्र-छात्राओं को खो-खो खेल का अभ्यास कराया गया एवं खेल से संबंधित नियमों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर श्री शुक्ला ने नियमित खेल अभ्यास के लाभों पर भी प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेल को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।
आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा
हनुमान जन्मोत्सव सप्ताह के अंतर्गत 8 अप्रैल को विभिन्न स्थलों पर खेल और योग से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे:
जुगल देवी शिशु वाटिका, विकास नगर में प्रातः 8:00 बजे से योगासन अभ्यास कराया जाएगा।
रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकैडमी, कल्याणपुर में सायं 6:00 बजे से योगाभ्यास एवं बिना साधन के खेलों का प्रशिक्षण आयोजित होगा।
ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल, श्याम नगर में प्रातः 8:00 से 10:00 बजे तक आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसका निर्देशन प्रदीप यादव द्वारा किया जाएगा।
बालकों और बालिकाओं में आत्मनिर्भरता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश
इन आयोजनों का उद्देश्य बच्चों को खेल, योग और आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करना है ताकि वे स्वस्थ, आत्मनिर्भर और सशक्त नागरिक बन सकें।
क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित यह सप्ताह विद्यार्थियों में शारीरिक सक्रियता, नैतिक अनुशासन और राष्ट्रीयता की भावना का संचार कर रहा है।