- मोहाली में आयोजित तैराकी चैंपियनशिप में यूपी ने लहराया परचम
- कानपुर के खिलाड़ियों ने 20 स्वर्ण, 8 रजत और एक कांस्य पर कब्जा जमाया
Kanpur 7 April: 6-7 अप्रैल 2025 को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 63, मोहाली में आयोजित राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स 2025 के स्विमिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश स्विमिंग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। उत्तर प्रदेश की टीम ने 60 स्वर्ण, 18 रजत और तीन कांस्य पदक अपनी झोली में डालें। इसमें कानपुर के खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा जिन्होंने 20 स्वर्ण, 8 रजत और एक कांस्य पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता का आयोजन सुपर मास्टर्स गेम्स एंड स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा किया गया था, जिसमें देशभर की टीमों ने भाग लिया।
कानपुर के तैराकों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
कानपुर की ओर से प्रणय द्विवेदी, रंजना सफड़, नेहा घई, राजेश और राधिका ने 3-3 स्वर्ण अपने नाम किए। वही सौरभ भारद्वाज मैं दो रजत और एक कांस्य, रामकुमार गुप्ता दो स्वर्ण और एक रजत, विनायक तिवारी एक स्वर्ण, दो रजत और आर के कमल ने एक स्वर्ण, दो रजत अपने नाम किए। मास्टर्स गेम तैराकी के संयोजक प्रकाश अवस्थी और कमलेश अवस्थी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशीजहिर की।
केरल स्विमिंग टीम रही रनर-अप
प्रतियोगिता में केरल स्विमिंग टीम ने भी बेहतरीन खेल भावना और प्रदर्शन का परिचय देते हुए रनर-अप का स्थान प्राप्त किया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अपने समर्पण और तकनीकी कौशल से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को बधाई
आयोजकों ने उत्तर प्रदेश और केरल की टीमों को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह प्रतियोगिता खेल भावना, प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता का प्रतीक बन गई, जिसमें खिलाड़ियों की मेहनत और लगन स्पष्ट रूप से दिखाई दी। देशभर के खिलाड़ियों के लिए यह आयोजन प्रेरणा का स्रोत बना।