संघर्षपूर्ण जीत के साथ स्पोर्टिंग यूनियन सेमीफाइनल में

 

 

  • सत्यवीर गुप्ता स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता

 

Kanpur 10 December: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से संबद्ध स्पोर्टिंग यूनियन क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित सत्यवीर गुप्ता स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में स्पोर्टिंग यूनियन ने रोमांचक जीत दर्ज की। यह मुकाबला राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी मैदान, किदवई नगर, कानपुर में खेला गया। स्पोर्टिंग यूनियन ने प्रिंस क्लब को 1 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

लोकेश साहू और अभिजीत सिंह का शानदार प्रदर्शन

स्पोर्टिंग यूनियन की ओर से लोकेश साहू ने 43 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि अभिजीत सिंह ने 15 रन बनाने के साथ 27 रन देकर 3 विकेट झटके। नितिन तिवारी ने भी 31 रन देकर 3 विकेट लेकर गेंदबाजी में अहम योगदान दिया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड

प्रिंस क्लब: 35 ओवरों में 9 विकेट पर 162 रन

करन पाल: 50 रन, विनीत नागर: 40 रन, अनमोल रतन: 22 रन नाबाद

अभिजीत सिंह: 27 रन देकर 3 विकेट

नितिन तिवारी: 31 रन देकर 3 विकेट

स्पोर्टिंग यूनियन: 31.1 ओवरों में 9 विकेट पर 163 रन

लोकेश साहू: 43 रन नाबाद

अर्पित अवस्थी: 24 रन

आर्यन वर्मा: 19 रन

अभिजीत सिंह: 15 रन

विजयभान: 18 रन देकर 3 विकेट

पंकज कुमार: 21 रन देकर 3 विकेट

प्लेयर ऑफ द मैच

अभिजीत सिंह को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Leave a Comment