नियमों और अनुशासन के दायरे में होगी वॉलीबाल प्रतियोगिता

 

  • सीबीएससी क्लस्टर 4 वॉलीबॉल टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर आयोजित हुई विशेष मीटिंग

KANPUR, 14 September: गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में सी०बी०एस०सी० क्लस्टर 4 वॉलीबॉल टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया। यह तीन दिवसीय टूर्नामेंट रविवार 15 सितम्बर 2024 से शुरू हो रहा है, जिसके लिए शनिवार, 14 सितम्बर 2024 को सांयकाल यह बैठक आयोजित हुई।

मीटिंग की अध्यक्षता विद्यालय के चेयरमैन श्री आर.पी.एस. कटियार ने की। इस अवसर पर उ०प्र० वॉलीबॉल एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी सुनील तिवारी, चेयरमैन रेफरी धीरेन्द्र सिंह, जिला सेक्रेटरी वॉलीबॉल एसोसिएशन राजेश दुबे, जिला अध्यक्ष ब्रजेश सेंगर, विद्यालय की प्रबन्ध निदेशिका आरती कटियार, प्रधानाचार्या रूपा दास, स्कूल कोऑर्डिनेटर अनिकेत तिवारी, और विभिन्न जिलों से आए सीबीएससी स्कूलों के कोच व आयोजक उपस्थित थे।

इस मीटिंग का मुख्य उद्देश्य टूर्नामेंट के नियमों और सुरक्षा मानकों पर विस्तार से चर्चा करना था ताकि खेल के दौरान निष्पक्षता और अनुशासन बना रहे। टूर्नामेंट के समन्वयक रोहित सोनकर ने खेल के नियमों, मैदान की तैयारियों और अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी टीमों से आग्रह किया कि वे खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करें और नियमों का सख्ती से पालन करें।

कोचों ने भी अपनी-अपनी टीमों की तैयारियों पर चर्चा की और आयोजन समिति के साथ मिलकर टूर्नामेंट को सफल बनाने की दिशा में सहयोग का आश्वासन दिया। खिलाड़ियों में भी इस प्रतियोगिता को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। मीटिंग के बाद सभी टीमों ने अभ्यास सत्रों को अंतिम रूप दिया ताकि वे कल के मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।

 

Leave a Comment