टीएसएच में पीयूष चावला का विशेष क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर

 

 

  • वर्ल्ड कप विनर से सीखेंगे कानपुर के युवा खिलाड़ी, मिलेगा इंटरनेशनल एक्सपोजर
  • 19 से 25 जून तक ‘द स्पोर्ट्स हब’ में लगेगा समर कैंप

 

कानपुर, 17 जून।

कानपुर के क्रिकेट प्रेमियों और उभरते खिलाड़ियों के लिए यह गर्मी सुनहरा मौका लेकर आई है। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर और वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी पीयूष चावला शहर में प्रशिक्षण देने आ रहे हैं। 19 जून से 25 जून तक आर्य नगर स्थित ‘द स्पोर्ट्स हब’ (TSH) में आयोजित इस सात दिवसीय समर क्रिकेट कैंप में पहले तीन दिन तक स्वयं पीयूष चावला युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देंगे।

विश्व विजेता से सीखने का मौका, जुनून से भरी तैयारी

टीएसएच के मुख्य कोच व पूर्व रणजी खिलाड़ी शशिकांत खांडेकर ने बताया कि पीयूष चावला, T20 वर्ल्ड कप 2007 और वनडे वर्ल्ड कप 2011 जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने IPL में चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और गुजरात टाइटन्स जैसी टीमों में शानदार प्रदर्शन किया है। उनके अनुभव से मिलने वाली ट्रेनिंग हर खिलाड़ी के खेल को एक नई दिशा दे सकती है।

75 ईडब्ल्यूएस खिलाड़ियों को मुफ्त प्रशिक्षण

इस प्रशिक्षण शिविर की खास बात यह है कि 75 अल्प आय वर्ग (EWS) के प्रतिभाशाली बच्चों को बिना किसी शुल्क के सुबह के सत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये खिलाड़ी पीयूष चावला के साथ सीधे अभ्यास करेंगे और उनसे रणनीति, तकनीक और खेल के मानसिक पक्ष को समझने का अवसर पाएंगे।

टीएसएच के रजिस्टर्ड खिलाड़ियों को मिलेगा शाम का विशेष सत्र

शाम के सत्र में द स्पोर्ट्स हब के रजिस्टर्ड खिलाड़ियों को विशेष तकनीकी कोचिंग दी जाएगी। शशिकांत खांडेकर और पूर्व रणजी खिलाड़ी मो. आमिर शेष चार दिनों तक खिलाड़ियों को अभ्यास, फिटनेस, गेम सेंस और मैच सिचुएशन हैंडलिंग जैसे पहलुओं पर प्रशिक्षित करेंगे।

अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम वर्क का मिलेगा जीवनपाठ

यह क्रिकेट शिविर न सिर्फ खेल कौशल निखारेगा, बल्कि युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास जैसे जीवन-मूल्यों का भी विकास करेगा। यह आयोजन कानपुर में इंटरनेशनल लेवल की क्रिकेट ट्रेनिंग की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

Leave a Comment