जयपुरिया, मेथाडिस्ट, केडीएमए और सेंट लॉरेंस की टीमें सेमीफाइनल में

 

  • गुरुवार को खेले जाएंगे सेमीफाइनल और फाइनल मैच, पुरस्कार वितरण भी होगा

कानपुर, 10 जुलाई। स्थानीय आनंदराम जयपुरिया स्कूल में चल रही सीआईएससीई अन्तरविद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को मेथाडिस्ट हाई स्कूल, केडीएमए स्कूल, सेंट लॉरेंस स्कूल उन्नाव एवं सेठ आनद राम जयपुरिया की टीमों ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

बुधवार को खेले गए लीग मैच में जहां जयपुरिया स्कूल और सेंट लॉरेंस क्लब के बीच रोमांचक मुक़ाबला हुआ, जिसमें दोनों टीमों ने 3-3 गोल दागे और मैच ड्रॉ हो गया। वहीं मेथाडिस्ट स्कूल और केडीएमए स्कूल के बीच एकतरफा मुक़ाबले में केडीएमए स्कूल ने 4-0 से शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

इस अवसर पर जयपुरिया स्कूल के डीजीएम शैलेंद्र अग्निहोत्री, फुटबॉल संघ के संजय पाल, शरद जैसवाल, विभागाध्यक्ष सुशील चंद्रा, आनंद शर्मा, सुधाकर यादव, आकाश सिंह उपस्थित रहे। विद्यालय की ओर से प्रधानाचार्य शिखा बनर्जी ने बताया कि गुरुवार को सेमीफाइनल तथा फाइनल मैचों का आयोजन होगा, जिसके बाद पुरस्कार वितरण कराया जायेगा।

Leave a Comment