जय नारायण विद्या मंदिर ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीता खिताब

 

 

  • डीपीएस आजाद नगर दूसरे स्थान पर, जुगल देवी और ऑक्सफोर्ड स्कूल तीसरे स्थान पर

Kanpur 13 November: दो दिवसीय स्व. डॉ. ईश्वर चंद्र गुप्ता स्मारक अंतर-विद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ, जिसमें 15 विद्यालयों के लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का आयोजन जय नारायण विद्या मंदिर (जेएनवीएम) में हुआ, जहां डीपीएस आजाद नगर दूसरे स्थान पर और जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर एवं ऑक्सफोर्ड स्कूल संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

फाइनल मुकाबला:

  • फाइनल में जय नारायण विद्या मंदिर की टीम ने डीपीएस आजाद नगर को 3-2 से हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
  • बालक एकल: दिव्यांशु सोनकर (जेएनवीएम) ने आदित्य (डीपीएस) को 30-17 से हराया।
  • बालिका एकल: श्रियांशी रंजन (डीपीएस) ने अदिति मिश्रा (जेएनवीएम) को 30-17 से हराकर स्कोर बराबर किया।
  • बालक युगल: डीपीएस के श्रेयांशु और जगजीत ने रिषीराज और कार्तिक शुक्ला को 30-24 से हराया।
  • बालिका युगल: जेएनवीएम की सिद्धि झा और शाम्भवी तिवारी ने डीपीएस की श्रेयसी सी और श्रेष्ठ को 30-7 से हराकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।
  • निर्णायक मिश्रित युगल: वंश यादव और सलोनी कठेरिया (जेएनवीएम) ने डीपीएस की संपदा मित्तल और सार्थक को 30-28 से हराकर टीम को जीत दिलाई।

सेमीफाइनल मुकाबले:

  • सेमीफाइनल में, जय नारायण विद्या मंदिर ने ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल को 4-1 से और डीपीएस आजाद नगर ने जुगल देवी सरस्वती विद्या मंदिर को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

सेमीफाइनल संक्षिप्त स्कोर:

  • डीपीएस आजाद नगर बनाम ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल:
  • बालक एकल: आदित्य शंकर ने अभय को 30-18 से हराया।
  • बालिका एकल: शुभी ने संपदा को 30-15 से हराया।
  • बालक युगल: श्रेयांश और जगजीत ने सौरव और यश को 30-27 से हराया।
  • बालिका युगल: श्री आतिशी और सृष्टि ने कृति और पारुल को 30-2 से हराया।
  • मिश्रित युगल: श्रेयसी और सार्थक ने पूर्णिमा और अथर्व को 30-15 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
  • जय नारायण विद्या मंदिर बनाम ऑक्सफोर्ड मॉडल स्कूल:
  • बालक एकल: दिव्यांशु सोनकर ने आदित्य को 30-7 से हराया।
  • बालिका एकल: महक ने सिद्धि को 30-22 से हराया।
  • बालक युगल: कार्तिक और वंश ने श्रेयांश और उदय को 30-16 से हराया।
  • बालिका युगल: अदिति और शाम्भवी ने अदिति और नर्गिस को 30-1 से हराया।
  • मिश्रित युगल: शार्दूल और गार्गी ने आयुष को 30-28 से हराया।

समापन समारोह में उपस्थित गणमान्य:

इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजीव पाठक (प्रेसिडेंट, उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन), एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय, केडीबीए के सचिव डीपी सिंह, रौनक भाटिया, प्रेम बाबू गुप्ता और विद्यालय के प्रधानाचार्य संतराम द्विवेदी सहित अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। निर्णायक मंडल में विजय कुमार दीक्षित, कमलेश यादव, अनुज गौतम, सोहित कुमार, स्नेहा शर्मा, चेतन पाठक और अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।

उत्साहपूर्ण माहौल में मुकाबले:

500 से अधिक दर्शकों की उपस्थिति में अत्यंत उत्साह और जोश के साथ मुकाबले खेले गए। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों के सामूहिक योग और बालिकाओं के समूह नृत्य ने समां बांध दिया।

Leave a Comment