अंडर 11 बालिका टेबल टेनिस में प्रेक्षा और देवर्षिका ने फाइनल में बनाई जगह

 

  • स्टैग ग्लोबल टेबल टेनिस प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

कानपुर, 28 मई। कानपुर टेबल टेनिस संघ एवं सर पदमपत सिंघानिया स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को स्टैग ग्लोबल कानपुर टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में अंडर 11, 13, 15, 17, 19 पुरुष तथा महिला वर्ग में मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें 250 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन अंडर 11 बालिका वर्ग में प्रेक्षा तिवारी और देवर्षिका शुक्ला ने फाइनल में प्रवेश किया। वहीं बालक वर्ग में अपराजित सिंह और दूर्वांक ने फाइनल में जगह बनाई।

28 से 30 मई तक सर पदमपति सिंघानिया एजुकेशन सेंटर स्कूल कमला नगर कानपुर में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि संजीव पाठक (अध्यक्ष उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन) एवं भावना गुप्ता (प्रधानाचार्य, सर पदम पद सिंघानिया एजुकेशन सेंटर) ने किया l प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से संजय टंडन (सचिव ktta), सुनील सिंह (जॉइंट सेक्रेटरी व मुख्य निर्णायक), रवि पॉप्तानी, अविनाश यादव, आशुतोष सत्यम झा, प्रदीप चौहान, दीपक गौड़, अलका पाठक, अभिसारिका यादव, साहिल श्रीवास्तव, शुभम यादव, चेतन पाठक, अंजलि, आयुष पटेल, अनामिका सैनी, अनिल वर्मा, सुनील वर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मैच के परिणाम इस प्रकार हैं-

  • अंडर 11 बालिका वर्ग में प्रेक्षा तिवारी ने प्राणवी श्रीवास्तव को 11-4,11-2,11-4 से समृद्धि नारायणी मिश्रा ने भव्या सिंह को 11-7,11-8,11-8 से आन्या वर्मा ने हिंतांशी पोपटान को 11-4,11-6,11-2 से देवर्षिका शुक्ला ने अदिति को 11-2,11-2,11-3 से हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया सेमीफाइनल में प्रेक्षा तिवारी ने समृद्धि नारायणी मिश्रा को 11-6,11-8,11-5 से हरा कर तथा देवर्षिका शुक्ला ने अन्या वर्मा को 11-2,16-14,11-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
  • अंडर 11 बालक वर्ग में अपराजित सिंह ने कृष्णा को 11-3,11-2,11-6 से, विराट गुप्ता ने वंश शाक्य को 11-7,11-9,11-6 से मानस पोपटानी ने अभीराज मजूमदार को 11-8,11-8,9-11,11-7 से तथा दुर्वांक ने ईशान को 11-3,11-2,11-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया सेमीफाइनल में अपराजित सिंह ने विराट गुप्ता को 14-12,11-6,11-8,11-5 से तथा दूर्वांक ने मानस poptani को 11-9,11-9,9-11,2-11,11-9 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 
  • अंडर 13 बालिका वर्ग में प्रेक्षा तिवारी ने देवर्षिका शुक्ला को 11-8,11-6,17-15 से अन्या गुप्ता ने सनाया भाटिया को 8-11, 11-5,11-811-8 से, भव्या सिंह ने कात्यानी मिश्रा को 11-6,5–11,13-11,11-8 से, आराध्य सिंह ने अदिति बनर्जी को 11-2,11-4,11-0 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में प्रेक्षा तिवारी ने अन्या गुप्ता को 11-3,11-5,12-10,15-13 से हराकर तथा आराध्या सिंह ने भव्या सिंह को 11-4,11-311-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 
  • अंडर 13 बालक बालक वर्ग में विहान ने आदित्य राज को 11-7,11-6,12-10 से दुर्वांक ने अपराजित सिंह को 11-4,9-11,11- 9,7-11,11-3 से युग अग्निहोत्री ने मानस पोपटानी को 5-11,11-8,11-7,4-11,11-9 से तथा दक्ष सिंह ने अर्णव भाटिया को 11-9,13-11,11-5 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।

    शेष मैच बुधवार प्रातः 9 बजे से खेले जाएंगे।

Leave a Comment