- जयनारायण विद्यामंदिर में 29 मई बुधवार को होगा समर कैंप का समापन
कानपुर, 28 मई। बुधवार 29 मई 2024 को जय नारायण विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विकास नगर में पिछले दो सप्ताह से चल रहे खेलों के समर कैंप का समापन प्रातः 9:00 बजे होगा। प्रतिवर्ष की भांति जय नारायण विद्या मंदिर में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, क्रिकेट, टेबल टेनिस, स्केटिंग खेलो का प्रशिक्षण विद्यालय के ही योग्य प्रशिक्षकों (पूर्व छात्र छात्राओं) द्वारा दिया जा रहा था। समर कैंप के संयोजक आशुतोष सत्यम झा ने बताया कि बुधवार को समर कैंप का समापन होगा जिसमें विद्यालय के खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।