- फाइनल में लिवरपूल 11 को 49 रनों से दी करारी शिकस्त
- हर्षवर्धन का शानदार शतक बना फाइनल का मुख्य आकर्षण
कानपुर, 8 जून।
कानपुर साउथ ग्राउंड पर फ्लडलाइट्स के बीच खेले गए 13वीं JNT Griplock ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में अचिन्त्य इंश्योरेंस 11 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लिवरपूल 11 को 49 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
टॉस जीतकर लिवरपूल 11 ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। अचिन्त्य इंश्योरेंस 11 ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर 197 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
हर्षवर्धन पंत ने 86 गेंदों में नाबाद 101 रन की शानदारी पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने। आयुष ने भी 39 रनों की अहम पारी खेली। विराज पाल को लिवरपूल की ओर से एकमात्र सफलता मिली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए लिवरपूल 11 की हार
लक्ष्य का पीछा करते हुए लिवरपूल 11 की टीम निर्धारित 25 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी। हुजैफा खान ने टीम के लिए सर्वाधिक 30 रन बनाए।
अचिन्त्य इंश्योरेंस की ओर से धैर्य, राज्यवर्धन, कुबेर, अभिनव और हर्षवर्धन ने एक-एक विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित की।
समापन समारोह की झलक:
15वीं JNT U-12 क्रिकेट लीग 2025 का भव्य समापन कानपुर साउथ मैदान में हज़ारों दर्शकों की उपस्थिति में ढोल-नगाड़ों और आतिशबाज़ी के साथ हुआ। यह दृश्य बच्चों के साथ-साथ खेल प्रेमियों के लिए भी प्रेरणादायक रहा। मुख्य अतिथि डॉ. संजय कपूर (चेयरमैन, कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन), विशिष्ट अतिथि:नवीन जैन (चेयरमैन, JNT Sports Welfare Foundation), नवनीत जैन (निदेशक, Sigma Griplock TMT Bars) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
डॉ. संजय कपूर ने अपने संबोधन में कहा, “JNT Sports न केवल खेल को बढ़ावा दे रहा है, बल्कि बच्चों को जीवन के मूल्यों जैसे अनुशासन, टीमवर्क और समर्पण भी सिखा रहा है।”
पुरस्कार वितरण एवं आयोजन
विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए गए। आयुष तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन किया, संजय तिवारी ने स्वागत भाषण दिया, और अहमद अली खान (तालिब) ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
JNT परिवार के प्रमुख सदस्य – राहुल सप्रू, विकास यादव, प्रबोध शर्मा, असद कमाल इराक़ी, सुनील तिवारी, आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।