एफईए 11 बनी केसीपीएल चैंपियन, मयूर इलेवन को 5 विकेट से दी शिकस्त

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • विनीत सिंह की तूफानी पारी, अब्दुल रहमान बने मैन ऑफ द सीरीज

 

Kanpur 9 June

केसीपीएल (KCPL) 2025 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक रहा। प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में एफईए 11 ने मयूर इलेवन को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन एफईए 11 के बल्लेबाजों ने दबदबा बनाते हुए लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

🔹 मयूर की पारी सस्ते में सिमटी

केसीपीएल (KCPL) फाइनल मुकाबले में मयूर 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 130 रन बनाए। अब्दुल रहमान ने शानदार 40 रन बनाए, जबकि मोहम्मद सैफ एहसान ने 36 और सौरभ सिंह ने 34 रनों का योगदान दिया। एफईए की ओर से अविरल और शिव ने 2-2 विकेट झटके।

🔹 एफईए 11 ने दिखाई ताकत, 12.1 ओवर में ही जीत दर्ज की

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एफईए 11 की टीम ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 12.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 134 रन बना लिए और 5 विकेट से जीत हासिल की। विनीत सिंह ने नाबाद 71 रन की जबरदस्त पारी खेली। मोहम्मद शरीफ ने भी अहम 39 रन बनाए।

🏅 अवार्ड्स में दिखा खिलाड़ियों का जलवा

  • मैन ऑफ द मैच: विनीत सिंह (एफईए 11)
  • बेस्ट बैट्समैन और मैन ऑफ द सीरीज: अब्दुल रहमान (मयूर 11), पूरे टूर्नामेंट में 486 रन और 8 विकेट
  • बेस्ट बॉलर: शिव (एफईए 11) — 12 विकेट

Leave a Comment