- 275 से अधिक खिलाड़ियों की सहभागिता, एक लाख रुपये की इनामी राशि, पर्यावरण संदेश के साथ हुआ उद्घाटन
कानपुर, 5 जून।
ग्रीन पार्क स्थित हर्ष तिवारी बहुद्देशीय हॉल में आज से योनेक्स सनराइज द्वितीय अंडर-19 उत्तर प्रदेश स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 का शानदार आगाज़ हुआ। 5 से 8 जून तक आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता का संयोजन कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन एवं क्षेत्रीय क्रीड़ा निदेशालय, कानपुर द्वारा किया जा रहा है।
पर्यावरण संरक्षण के साथ हुई शुरुआत
मुख्य अतिथि माननीय अरुण पाठक (MLC), एसबीआई जीएम रजनीश कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानु प्रसाद और संजीव पाठक बॉबी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ बैडमिंटन खेलकर किया।
इस दौरान पीपल, नीम, आंवला, बेल, पाकड़ व आम के वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
1 लाख रुपये की इनामी राशि, राष्ट्रीय चयन की सीढ़ी
- प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 275 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
- यह चैंपियनशिप योनेक्स फैदर शटल से खेली जा रही है।
- इसमें प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया जाएगा।
- प्रतियोगिता में 5 स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं।
उत्साही मुकाबले और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन
प्रतियोगिता के पहले दिन हुए मैचों में अयन खान, हन्नान अली, अथर्व यादव, मृत्युंजय यादव, दिव्यश्री गुप्ता, आदित्य तोमर, शशांक रावत, यश राज गुप्ता आदि खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर अगले राउंड में प्रवेश किया।
👉 सभी मैच 30 पॉइंट के फार्मेट में खेले जा रहे हैं।
👉 प्रमुख खिलाड़ी: विराज पाल, पारस दत्त ध्यानी, सिद्धांत गोयल, अर्चित पुंडीर, अंचित पुंडीर, देवांग तोमर, शिवम जोशी, अंशु गुप्ता, अर्नव यादव, समर्थ प्रताप, तेजस्व गुप्ता, अर्श कुमार आदि।
आयोजन संचालन व निर्णायक मंडल
मुख्य निर्णायक: अजय सिंह (लखनऊ)
12 राष्ट्रीय निर्णायक कर रहे संचालन
सहयोगी संस्थाएं:
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
गणेशा ईको स्फेयर लिमिटेड
सत्या हॉस्पिटल
ट्रिपल प्वाइंट कोचिंग सेंटर
दिव्यम होमियोपैथी क्लीनिक
आयोजन समिति के प्रमुख चेहरे
डॉ. ए. के. अग्रवाल (अध्यक्ष), डी. पी. सिंह (सचिव), महीप सक्सेना, सौरभ श्रीवास्तव, आशुतोष सत्यम झा, अरुण दुबे, केशव द्विवेदी, आशीष गौड़, इरशाद अहमद, मनीष सिंघल, अभय सिंह, प्रिया द्विवेदी समेत कई गणमान्य लोग आयोजन में सक्रिय हैं।
कल के मुकाबले सुबह 8 बजे से शुरू होंगे
प्रतियोगिता में अगले राउंड के मुकाबले कल सुबह 8 बजे से प्रारंभ होंगे। रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद के साथ दर्शकों और खिलाड़ियों में उत्साह चरम पर है।