लिवरपूल 11 ने सिग्मा ग्रीपलॉक ट्रॉफी में दिखाया दम, सेमीफाइनल में पहुंची टीम

 

 

 

  • JNT अंडर-12 क्रिकेट लीग में 41 रन से डीकेजी मोबाइल्स को दी करारी शिकस्त
  • विराज पाल ने 56 गेंदों में खेली 83 रन की धमाकेदार पारी

कानपुर, 5 जून।

JNT अंडर-12 क्रिकेट लीग के अंतर्गत सिग्मा ग्रीपलॉक ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे मुकाबलों में लिवरपूल 11 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डीकेजी मोबाइल्स को 41 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। कानपुर साउथ ए मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में बल्लेबाज विराज पाल ने धमाकेदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया और मैन ऑफ द मैच चुने गए।

विराज-हुजैफा की ओपनिंग साझेदारी ने रखी जीत की नींव

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लिवरपूल 11 ने निर्धारित 25 ओवर में 3 विकेट पर 175 रन बनाए। ओपनर विराज पाल ने 56 गेंदों में 83 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें शानदार चौके-छक्के शामिल रहे। उनके साथ ओपनर हुजैफा खान ने भी बेहतरीन 47 रन बनाए और नाबाद लौटे। दोनों ने मिलकर 120 रनों की मजबूत साझेदारी की। गेंदबाजी में सूर्यांश सिंह और रुद्रांश चतुर्वेदी ने 1-1 विकेट लिया।

डीकेजी मोबाइल्स की पारी बिखरी, 134 रनों पर ढेर

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीकेजी मोबाइल्स की टीम 25 ओवर में 134 रन पर ही सिमट गई। श्रियांश उपाध्याय ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। देवांग सिंह ने 35 रनों की पारी खेली। बाकी बल्लेबाजों में कोई भी दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका, जबकि चार खिलाड़ी खाता खोले बिना आउट हुए।

गेंदबाजों ने संभाली जिम्मेदारी, राजवीर और मयंक चमके

राजवीर अग्रवाल और मयंक ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए। युवराज सिंह ने दो विकेट झटके। टीम के शानदार प्रदर्शन के चलते विराज पाल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Leave a Comment