बाल भवन समर कैंप में 100 से अधिक बच्चों ने सीखा मार्शल आर्ट का हुनर

 

 

 

  • मिक्स मार्शल आर्ट ताइक्वांडो का समर कैंप 21 मई से बाल भवन फूलबाग में चल रहा है
  • निशुल्क प्रशिक्षण में बच्चों ने सीखी आत्मरक्षा की तकनीकें

 

Kanpur 5 June

बाल भवन, फूलबाग में आयोजित मिक्स मार्शल आर्ट ताइक्वोंडो समर कैंप में 100 से अधिक बच्चों ने निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इस कैंप में बच्चों को आत्मरक्षा, पंचिंग तकनीक, स्ट्रेचिंग, और फिजिकल डेवेलपमेंट की विविध एक्सरसाइज कराई गईं।

सेल्फ डिफेन्स से बढ़ेगा आत्मविश्वास और शारीरिक क्षमता

प्रशिक्षक अविचल पाठक ने बताया कि बच्चों को सिंगल फेस पंच, पंच की मजबूती से हिट करना, सेल्फ डिफेंस की टेक्निक और शारीरिक विकास संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। इससे बच्चों का आत्मविश्वास और फिटनेस दोनों में वृद्धि हुई है।

6 जून को होगा समर कैंप का समापन समारोह

यह समर कैंप 21 मई से शुरू हुआ था और 6 जून 2025 को बाल भवन फूलबाग में इसका समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षक ने बताया कि समर कैंप के बाद मिक्स मार्शल आर्ट ताइक्वोंडो की नियमित कक्षाएं भी यहीं पर जारी रहेंगी।

अविचल पाठक का योगदान सराहनीय

समर कैंप को सफलतापूर्वक संचालित करने में प्रशिक्षक अविचल पाठक की अहम भूमिका रही, जिन्होंने पूरी लगन से बच्चों को ट्रेनिंग दी और उन्हें आत्मरक्षा का महत्व समझाया।

Leave a Comment