देवांग की तूफानी पारी से कानपुर टाइटंस फाइनल में पहुंची

 

 

 

  •  83 नाबाद रनों के साथ मैन ऑफ द मैच बने देवांग
  •  देवांग के दमदार प्रदर्शन से 42 रन की जीत

 

Kanpur 5 June:

प्रथम आनंद राव पाटिल मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में कानपुर टाइटंस ने जे.बी. फाइटर्स को 42 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली।

टीम के स्टार बल्लेबाज़ देवांग ने 57 गेंदों पर 83 नाबाद रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को दिया सफलता का मंत्र

आज के मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष कोहना श्री अवधेश कुमार और फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. अभिषेक बाजपेई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि “हार में भी जीत का जज्बा रखें और असफलता से सीख लेकर आगे बढ़ें।”

कानपुर टाइटंस ने बनाए 167 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कानपुर टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 167 रन बनाए।

देवांग: 83*

ईशांत: 31

आरव: 14 रन

जे.बी. फाइटर्स की ओर से अब्दुल समद और अरिहंत ने एक-एक विकेट लिया।

जे बी फाइटर्स की पारी 125 रन पर सिमटी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जे.बी. फाइटर्स की टीम 20 ओवर में 125 रन ही बना सकी।

लकी गौतम: 25 रन

गेंदबाज़ी में कृष्णा ने 2 विकेट, यश दीक्षित और आराध्य ने 1-1 विकेट लिया।

सम्मान एवं उपस्थिति

कोच प्रमोद पाटिल और पूजा पाटिल ने थानाध्यक्ष अवधेश कुमार एवं डॉ. अभिषेक बाजपेई को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर एन.के. चतुर्वेदी, प्रशांत शुक्ला, संध्या शुक्ला, डॉ. पंकज चंदेल, सर्वेश तिवारी, राकेश पासवान, विदुषी मिश्रा, और अपूर्वा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Comment