अमित मिश्रा की शानदार बल्लेबाज़ी से रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया को बड़ी जीत

 

 

 

  • केडीएमए क्रिकेट लीग के मुकाबले: ओलम्पिक, वाईएमसीए और रिज़र्व बैंक की जीत

 

कानपुर, 5 जून।

केडीएमए क्रिकेट लीग 2025 के अंतर्गत आज तीन रोचक मुकाबले खेले गए जिनमें ओलम्पिक क्लब, वाई०एम०सी०ए० और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। अमित मिश्रा की तूफानी पारी ने रिज़र्व बैंक की जीत में अहम भूमिका निभाई और वे दिन के मुख्य आकर्षण रहे।

अमित मिश्रा की 92 रनों की पारी ने दिलाया 97 रन से जीत

मैदान: जेम्स ग्राउंड

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में 7 विकेट पर 259 रन बनाए।

अमित मिश्रा ने विस्फोटक अंदाज में 92 रन ठोंक डाले, जबकि कोमल सिंह ने 50 रन बनाए।

जवाब में अमर क्लब की टीम 6 विकेट पर 162 रन ही बना सकी।

गेंदबाजी में शशांक शेखर, अमित मिश्रा और पंकज कुमार ने एक-एक विकेट चटकाया।

परिणाम: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 97 रनों से विजयी।

ओलम्पिक क्लब की मजबूत ऑलराउंड परफॉर्मेंस

मैदान: पीएसी ग्राउंड

ओलम्पिक क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर में 229 रन बनाए।

अविरल मिश्रा (55), लक्ष्य यादव (50), उमंगराज पांडे और प्रतीक ने उपयोगी योगदान दिया।

गीतांजलि क्लब की पूरी टीम 29.3 ओवर में 169 रन पर ऑल आउट हो गई।

विकास सिंह (72) और सौरभ सिंह (30) ने संघर्ष किया।

लक्ष्य यादव और राज कटियार ने 3-3 विकेट लेकर विपक्ष को झकझोरा।

परिणाम: ओलम्पिक क्लब 60 रनों से विजयी।

शिवम पटवा और प्रशांत मिश्रा ने वाईएमसीए को जिताया

मैदान: एचएएल ग्राउंड

वाई०एम०सी०ए० ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 199 रन बनाए।

शिवम पटवा और प्रशांत मिश्रा ने शानदार 53-53 रन की पारी खेली।

खेरापति एथलेटिक्स की टीम 28.1 ओवर में केवल 107 रन पर सिमट गई।

गेंदबाजी में आदित्य अवस्थी, अमन चौधरी, अनुराग कुमार और शिवम पटवा ने 2-2 विकेट लिए।

परिणाम: वाईएमसीए ने 92 रनों से जीत दर्ज की।

दिन का सितारा: अमित मिश्रा

रनों की बारिश करने वाले अमित मिश्रा ने सिर्फ बल्लेबाज़ी में ही नहीं, गेंद से भी एक विकेट लेकर ऑलराउंड परफॉर्मेंस दी।उनका 92 रन का स्कोर दिन का सबसे ऊंचा व्यक्तिगत स्कोर रहा।

Leave a Comment