- उद्घाटन समारोह में वृक्षारोपण और जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई जाएगी
कानपुर, 4 जून।
कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन एवं क्षेत्रीय खेल निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में 5 जून से 8 जून तक योनेक्स सनराइज द्वितीय अंडर-19 उत्तर प्रदेश स्टेट जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन ग्रीनपार्क स्थित हर्ष तिवारी बहुद्देशीय हॉल में किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता राज्य के उभरते युवा खिलाड़ियों के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगी।
विधायक अरुण पाठक करेंगे उद्घाटन
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मा. अरुण पाठक (सदस्य विधान परिषद, उत्तर प्रदेश) उपस्थित रहेंगे। उनके साथ श्री रजनीश कुमार (जनरल मैनेजर, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) तथा भानु प्रसाद (क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी) विशिष्ट अतिथि होंगे।
पर्यावरण से जुड़ेगा उद्घाटन, ली जाएगी जल संरक्षण की शपथ
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इस प्रतियोगिता को पर्यावरण संरक्षण से भी जोड़ा गया है। उद्घाटन अवसर पर वृक्षारोपण किया जाएगा और जल संरक्षण की शपथ दिलाई जाएगी। यह प्रयास खिलाड़ियों और दर्शकों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देगा।