पार्थ शुक्ला की कप्तानी पारी से जे बी फाइटर्स की लगातार दूसरी जीत

 

 

  • आनंद राव पाटिल मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता में आइंस इंडिया को 3 विकेट से हराया

 

कानपुर, 4 जून।

ए.एस. क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित प्रथम आनंद राव पाटिल मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट प्रतियोगिता फॉर सुपीरियर कप में मंगलवार को जे बी फाइटर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आइंस इंडिया को 3 विकेट से पराजित कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

शानदार बल्लेबाजी: पार्थ शुक्ला ने खेली तूफानी पारी

आखिरी ओवरों में जब मुकाबला रोमांचक मोड़ पर था, जे बी फाइटर्स के कप्तान पार्थ शुक्ला ने 53 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 71 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उनका साथ दिया लकी गौतम ने, जिन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर जीत की राह आसान कर दी।

मैन ऑफ द मैच सम्मान

मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए पार्थ शुक्ला को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें पुरस्कार श्वेता पाठक और मीनू सिंह द्वारा प्रदान किया गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए चमके शिवांश

आइंस इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 168 रन बनाए। टीम के लिए शिवांश कनौजिया ने 64 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 79 रन बनाए जबकि आर्यमन भरतिया ने 30 रनों का योगदान दिया।

जे बी फाइटर्स की ओर से विवान ने 3 विकेट, देव और अरिहंत ने 2-2 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी की।

अतिथियों ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

मैच से पूर्व कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव कौशल सिंह और नीलेश दूसेजा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें खेल के साथ पढ़ाई में भी संतुलन बनाए रखने की सलाह दी।

इस मौके पर डॉ. पंकज चंदेल ने सचिव कौशल सिंह और रिनय कनौजिया ने नीलेश दूसेजा को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

उपस्थित गणमान्य लोग

इस अवसर पर नीलेश दूसेजा, सर्वेश तिवारी, प्रमोद पाटिल, पूजा पाटिल, डॉ. अंकित मेहरोत्रा, प्रशांत शुक्ला, राजेश पासवान, विदुषी मिश्रा, अपूर्वा, धनंजय यादव, विकास तिवारी, श्रृंजुल तिवारी, निष्कर्ष श्रीवास्तव, कार्तिकेय शुक्ला, और आदित्य चौरसिया उपस्थित रहे।

Leave a Comment