- यूपी ने जीते 4 पदक, रनर-अप ट्रॉफी पर कब्जा
Kanpur 26 March: डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज, तुगलकाबाद में आयोजित द्वितीय खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 में उत्तर प्रदेश के पैरा शूटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 4 पदक (2 स्वर्ण, 1 रजत, 1 कांस्य) जीते और टीम ओवरऑल रनर-अप ट्रॉफी हासिल की।
विशन एंड रिफ्लेक्शन शूटिंग अकादमी के उमर ने किया यूपी का प्रतिनिधित्व
शहर की विशन एंड रिफ्लेक्शन हाई परफॉर्मेंस राइफल शूटिंग अकादमी, कानपुर के अंतरराष्ट्रीय पैरा शूटर मोहम्मद उमर ने 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 मिक्सड कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 8वां स्थान हासिल किया।
अकादमी के कोच और सचिव मयंक खाड़े ने बताया कि उमर के प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है और आने वाले वर्षों में वह और भी बेहतर करेंगे।
यूपी की टीम को मिला रनर-अप का खिताब
उत्तर प्रदेश ने 2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य पदक जीतकर ओवरऑल दूसरे स्थान पर रहते हुए रनर-अप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। यह ट्रॉफी यूपी टीम के मैनेजर अपसरा चौधरी और अंतरराष्ट्रीय पैरा शूटर मोहम्मद उमर ने रिसीव की।
द्रोणाचार्य अवॉर्डियों ने किया सम्मानित
रनर-अप ट्रॉफी और पुरस्कार एसटीसी चेयरमैन श्री जय प्रकाश नौटियाल (द्रोणाचार्य अवॉर्डी) और अंतरराष्ट्रीय कोच व प्रतियोगिता मैनेजर द्रोणाचार्य अवॉर्डी श्री सुभाष राणा ने प्रदान किए।
शूटरों की इस उपलब्धि से उत्तर प्रदेश में खेलों के विकास को नई दिशा मिलेगी और भविष्य में प्रदेश के और भी पैरा शूटर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराएंगे।