अंडर-19 ट्रायल सम्पन्न, 345 खिलाड़ियों ने लिया भाग

 

 

  • दो दिवसीय ट्रायल में दिखी युवा प्रतिभा

 

Kanpur 4 April: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) द्वारा आयोजित अंडर-19 ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कानपुर साउथ मैदान में आयोजित इस ट्रायल में कुल 345 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और अपने खेल का प्रदर्शन किया।

चयनकर्ताओं ने परखी प्रतिभा

ट्रायल के दौरान के०सी०ए० चयनकर्ता राकेश तिवारी और डॉ. विकास यादव ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन का बारीकी से मूल्यांकन किया। उन्होंने युवा खिलाड़ियों की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग कौशल को करीब से देखा।

आगे होंगे ट्रायल मैच

चयनित खिलाड़ियों को आठ टीमों में बांटा जाएगा और अगले सप्ताह से उनके बीच ट्रायल मैच खेले जाएंगे। इन मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अंतरजनपदीय मैचों के लिए कानपुर टीम में चुना जाएगा।

 

Leave a Comment