श्रेयांशी और संयुक्ता की दमदार जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची

 

 

  • योनेक्स सनराइज यूपी स्टेट जूनियर अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियनशिप में पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों ने दिखाया शानदार प्रदर्शन
  • कानपुर की बेटियों का जलवा, फाइनल और पुरस्कार वितरण कल

 

कानपुर, 7 जून।

योनेक्स सनराइज यूपी स्टेट जूनियर अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियनशिप के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबलों का सिलसिला जारी रहा। कानपुर की श्रेयांशी रंजन और एस. संयुक्ता रेड्डी की जोड़ी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा और सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया। लखनऊ की अमिषी मिश्रा और सारा अली की जोड़ी को 21-6, 21-13 से हराकर उन्होंने दमदार मौजूदगी दर्ज की।

तीसरे दिन के पूर्ण परिणाम इस प्रकार रहे:

  • दिव्यांशी गौतम (आगरा) ने एस. संयुक्ता रेड्डी (कानपुर) को 30-13 से हराया
  • सान्विका गुप्ता (कानपुर) ने शगुन (गोरखपुर) को 30-11 से हराया
  • रिद्धि भारद्वाज (हापुड़) ने अग्रिमा सिंह (नोएडा) को 30-23 से हराया
  • आदित्य यादव (गोरखपुर) ने याना गुप्ता (वाराणसी) को 30-23 से हराया
  • रुद्राक्षी राणा (मेरठ) ने काव्या चतुर्वेदी (इटावा) को 30-10 से हराया
  • कुहू (आगरा) ने रागी शर्मा (कानपुर) को 30-4 से हराया
  • संघमित्रा गौतम (आगरा) ने सुरभि सिंह (गोरखपुर) को 30-8 से हराया
  • आशा सिंह (मथुरा) ने श्रेया संतोष (अयोध्या) को 30-18 से हराया
  • सुमित तिवारी (सुल्तानपुर) ने शशांक रावत (गाजियाबाद) को 30-18 से हराया
  • सार्थक सोम (नोएडा) ने अक्षांश पांडे (मुजफ्फरनगर) को 30-10 से हराया
  • देवांग तोमर (मुरादाबाद) ने पुरुषार्थ तिवारी (अलीगढ़) को 30-13 से हराया
  • अर्णव यादव (नोएडा) ने तथास्तु राय (लखनऊ) को 30-16 से हराया
  • उदय प्रताप पांडे (आजमगढ़) ने आयुष यादव (भदोही) को 30-21 से हराया
  • हुसैन अंसारी (गोरखपुर) ने संस्कार यादव (प्रयागराज) को 30-17 से हराया
  • प्रखर तिवारी (प्रयागराज) ने मुदस्सिर अली खान (गोरखपुर) को 30-25 से हराया
  • प्रशांक पाठक (आजमगढ़) ने पंकज चाहर (आगरा) को 30-27 से हराया

डबल्स मुकाबलों में:

  • पलक यादव+संघमित्रा गौतम (आगरा) ने जाहन्वी सिंह+प्रियंका गौतम (मेरठ/लखनऊ) को 21-12, 21-15 से हराया
  • एस. संयुक्ता रेड्डी+श्रेयांशी रंजन (कानपुर) ने अमिषी मिश्रा+सारा अली (लखनऊ) को 21-6, 21-13 से हराया
  • शगुन+ट्विंकल चौहान (गोरखपुर) ने दिविजा वर्मा+प्राची यादव (उन्नाव) को 21-5, 21-5 से हराया
  • आदित्य यादव+रिधिमा सिंह (गोरखपुर/मुरादाबाद) ने आयुषा परमार+सना सुल्तान (प्रयागराज) को 21-7, 21-5 से हराया
  • कार्तिक बबलेश+याना गुप्ता (लखनऊ/वाराणसी) ने आयुष कुमार+एस. संयुक्ता रेड्डी (कानपुर) को 21-14, 21-14 से हराया
  • अभिषेक कुशवाह+रिद्धि भारद्वाज (जीजीएसएससी/हापुड़) ने अक्षांश पांडे+काव्या चतुर्वेदी (मुजफ्फरनगर/इटावा) को 21-6, 21-16 से हराया
  • देवांग तोमर+रिधिमा सिंह (मुरादाबाद) ने संरेख चौरसिया+दिव्यांशी गौतम (झांसी/आगरा) को 13-21, 21-16, 21-12 से हराया
  • कपिल सलोनियां+आदित्य यादव (जीजीएसएससी/गोरखपुर) ने तथास्तु राय+मेगन प्रकाश (लखनऊ) को 21-12, 21-10 से हराया

फाइनल सुबह 10 बजे से

फाइनल मुकाबले 8 जून को सुबह 10:00 बजे से खेले जाएंगे। समापन समारोह दोपहर 2:00 बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद रमेश अवस्थी विजेताओं को सम्मानित करेंगे।

प्रतियोगिता का आयोजन कानपुर जिला बैडमिंटन संघ द्वारा किया जा रहा है। तीसरे दिन विशिष्ट अतिथि के रूप में दिनेश कटियार (जीएम केसीए), डॉ. ए. के. अग्रवाल (अध्यक्ष), डी. पी. सिंह (सचिव), महीप सक्सेना (उपाध्यक्ष), आशीष गौड़ (एडिशनल सेक्रेटरी), सौरभ श्रीवास्तव, आशुतोष सत्यम झा, मनीष सिंहल, हेमंत तिवारी, केशव द्विवेदी, नरेंद्र शाह, अभय सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Comment