- जेहरा नूर ने दिलाया गोल्ड, तीन अन्य बालिकाओं ने जीते सिल्वर पदक
झांसी / कानपुर, 7 जून |
ध्यानचंद स्टेडियम, झांसी में 3 से 6 जून तक आयोजित अंडर-17 बालक-बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कानपुर की बालिका मुक्केबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और तीन रजत पदक जीतकर प्रदेश में शहर का नाम रोशन किया।
जेहरा नूर ने 63-66 किग्रा वर्ग में जीता स्वर्ण
कानपुर की उभरती मुक्केबाज़ जेहरा नूर ने 63-66 किग्रा भार वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उनका आक्रामक रुख और रिंग में संतुलित रणनीति दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही।
अपूर्वा, मन्नत और अमूल्या को मिला रजत
- अपूर्वा अग्रवाल ने 44-48 किग्रा वर्ग में दमदार मुक़ाबले के बाद रजत पदक जीता।
- मन्नत कुशवाहा ने 54-57 किग्रा में प्रतिद्वंद्वी को टक्कर दी और सिल्वर हासिल किया।
- अमूल्या केसरवानी ने 57-60 किग्रा वर्ग में रिंग में साहस दिखाते हुए दूसरा स्थान पाया।
सभी पदक विजेता खिलाड़ी स्व. राजेश दीक्षित बॉक्सिंग अकादमी से
कानपुर एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव संजीव दीक्षित के अनुसार सभी विजेता बालिका खिलाड़ियों ने स्व. राजेश दीक्षित बॉक्सिंग एकेडमी का प्रतिनिधित्व किया, जो बालिकाओं को तकनीकी रूप से मज़बूत बनाने में अहम भूमिका निभा रही है।
बॉक्सिंग संघ ने दी बधाई
कानपुर एमेच्योर बॉक्सिंग संघ के पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। बधाई देने वालों में हसन रजा जैदी, अरुण शर्मा, संजय गुप्ता, मनीष हजारिया, नरेंद्र प्रताप सिंह, ओम सैनी, महेंद्र शिरोमणि, भगवानदीन, मुकेश झा, स्वाती बाजपेई, आरती शर्मा और कीर्ति शर्मा शामिल रहीं।