शीलिंग हाउस स्कूल के विद्यार्थी राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए चयनित

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • अमिषी वर्मा और सात्विक भट्ट ने जीते स्वर्ण पदक
  • बैंगलुरू में 16 से 18 सितम्बर तक देंगे दमखम का प्रदर्शन

 

कानपुर, 23 अगस्त।

शीलिंग हाउस स्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के खिलाड़ियों ने CISCE द्वारा आयोजित रीजनल कराटे प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

स्वर्ण पदक जीतकर बढ़ाया विद्यालय का मान

विद्यालय की कक्षा-9 की छात्रा अमिषी वर्मा ने अंडर-17 बालिका वर्ग में और कक्षा-11 के छात्र सात्विक भट्ट ने अंडर-19 बालक वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता। दोनों ही खिलाड़ी अब 16 से 18 सितम्बर को बैंगलुरू में होने वाली CISCE National Karate Competition में हिस्सा लेंगे।

प्राचार्या ने दी शुभकामनाएँ

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती वनिता मेहरोत्रा ने दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धि की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गौरव की बात है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Comment