डीपीएस बर्रा और डीपीएस आज़ाद नगर के छात्रों का टीम इंडिया शूटिंग ट्रायल्स के लिए चयन

 

 

  • 67वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में कानपुर के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

Kanpur 17 December: कानपुर के डीपीएस बर्रा और डीपीएस आज़ाद नगर के छात्रों ने 67वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप (पिस्टल इवेंट्स) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया सिलेक्शन ट्रायल्स के लिए क्वालिफाई किया है।

धात्रेय शैलेश ने रचा नया इतिहास

डीपीएस बर्रा के छात्र धात्रेय शैलेश ने 10 मीटर एयर पिस्टल सब यूथ कैटेगरी में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनके कोच मयंक के मार्गदर्शन में उन्होंने इस प्रतियोगिता में अपनी जगह सुनिश्चित की।

इशिता शाह का चयन पहले ही हो चुका है

डीपीएस आज़ाद नगर की छात्रा इशिता शाह ने पहले ही कुमार सुरेंद्र सिंह नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता और टीम इंडिया सिलेक्शन ट्रायल्स के लिए चयनित होकर अपने कोच तेजेन्द्र वीर शर्मा के साथ इन प्रतियोगिताओं की तैयारी शुरू कर दी है।

स्कूल प्रशासन ने दी बधाई

डीपीएस आज़ाद नगर की प्रिंसिपल श्रीमती शिल्पा मनीष और डीपीएस बर्रा की प्रिंसिपल श्रीमती जयंती मित्रा ने छात्रों और उनके कोच को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल के फाउंडर श्री आलोक मिश्रा ने इसे कानपुर और दोनों स्कूलों के लिए गर्व का क्षण बताया।

आगामी प्रतियोगिताओं की तैयारी

दोनों छात्र अब टीम इंडिया सिलेक्शन ट्रायल्स में हिस्सा लेंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस उपलब्धि ने कानपुर को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।

 

Leave a Comment