- दो दिवसीय अंतरविद्यालय प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने दिखाया उत्साह और प्रतिभा
कानपुर, 1 नवम्बर।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय शीलिंग हाउस स्कूल, जूनियर विंग में 30 एवं 31 अक्टूबर को ‘कॉनकर द माइक’ (Conquer the Mic) शीर्षक के अंतर्गत दो दिवसीय अंतरविद्यालय प्रतियोगिताओं (Inter-School Competitions) का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कानपुर नगर के प्रमुख विद्यालयों — डीपीएस, हडर्ड पब्लिक स्कूल, यूनाइटेड पब्लिक स्कूल सहित कई नामचीन स्कूलों ने प्रतिभाग किया। सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उल्लास और जोश के साथ अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

मुख्य अतिथि IPS अंजलि विश्वकर्मा ने किया दीप प्रज्ज्वलन
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि Ms. Anjali Vishkarma (IPS, Addl. DCP, Police Commissionerate Kanpur) के करकमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री परवेज़ रुस्तम, उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुमार धवन, सेक्रेटरी एवं कोषाध्यक्ष श्री एम.एल. शुक्ला, प्रधानाचार्या श्रीमती वनिता मेहरोत्रा तथा उपप्रधानाचार्या श्रीमती अलका माली भी मुख्य अतिथि के साथ मंचासीन रहीं।

संगीत और नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियों ने बांधा समा
कार्यक्रम के पहले दिन विद्यार्थियों ने एकल गायन (Solo Singing), समूह गायन (Group Song) और समूह वादन (Group Instrumental) प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
दूसरे दिन हुई नृत्य प्रतियोगिता (Dance Competition) में प्रतिभागियों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय परिसर उत्साह और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

डीपीएस आज़ाद नगर को मिली चैंपियनशिप ट्रॉफी
समापन अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती वनिता मेहरोत्रा एवं उपप्रधानाचार्या श्रीमती अलका माली ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेताओं की घोषणा की। इस वर्ष की चैंपियनशिप ट्रॉफी (Championship Trophy) का खिताब दिल्ली पब्लिक स्कूल, आज़ाद नगर ने अपने नाम किया। कार्यक्रम का समापन अनुशासित एवं गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
