- शम्सी प्रीमियर लीग सीजन 11
कानपुर। शम्सी प्रीमियर लीग सीजन – 11 के तहत रविवार को दसवें राउंड के मैच खेले गए। इसमें शम्सी स्मेशर्स, शम्सी स्पोर्टिंग, शम्सी सुपरकिंग्स, शम्सी पैराडाइज और शम्सी ब्रदर्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते।
पहला मैच शम्सी स्मेशर्स और ब्लीड ब्लू के बीच क्राइस्ट चर्च इंटर ग्राउंड में खेला गया। ब्लीड ब्लू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी स्मेशर्स ने 25 ओवर में 7 विकेट खोकर 304 रन बनाए। दूसरी इंनिंग में ब्लीड ब्लू ने 19.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 158 रन ही बना सके। शम्सी स्मेशर्स ने 146 रनों से मैच अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मेराज को मिला जिन्होंने 108 रन बनाए व 5 विकेट भी लिए।
दूसरा मैच शम्सी स्पोर्टिंग और शम्सी स्पोर्टिंग क्लब के बीच शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड में खेला गया। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी स्पोर्टिंग क्लब ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए। दूसरी इंनिंग में शम्सी स्पोर्टिंग ने 18.1 ओवर में 140 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच नासिर इक़बाल को मिला जिन्होंने 5 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट लिए।
तीसरा मैच शम्सी सुपर किंग्स और शम्सी रेंजर्स के बीच मदर टेरेसा स्कूल ग्राउंड में खेला गया। शम्सी रेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी सुपर किंग्स ने 25 ओवर मे 6 विकेट खोकर 218 रन बनाए। दूसरी इंनिंग में शम्सी रेंजर्स 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन ही बना सके। शम्सी सुपर किंग्स ने 81 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच जिब्रान हसन को मिला जिन्होंने 95 रन बनाए।
चौथा मैच शम्सी पैराडाइस और शम्सी सुपर ब्लास्टर के बीच नरैना ग्राउंड में खेला गया। शम्सी पैराडाइस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। शम्सी पैराडाइस ने 25 ओवर में 8 विकेट खोकर 194 रन बनाए। दूसरी इंनिंग में शम्सी सुपर ब्लास्टर 24.3 ओवर में 113 रन पर ही ढेर हो गया। शम्सी पैराडाइस ने 81 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच अली अब्बास को मिला, जिन्होंने 66 रन बना और 5 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट भी लिए।
पांचवा मैच शम्सी ब्रदर्स और शम्सी पॉवर हिटर्स के बीच डीपीएस कल्याणपुर में खेला गया। शम्सी पॉवर हिटर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी ब्रदर्स ने 24.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 282 रन बनाए। दूसरी इंनिंग में शम्सी पॉवर हिटर्स ने 22.5 ओवर में आल आउट होकर 141 रन बनाए। शम्सी ब्रदर्स ने 141 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच फहद मजीद को मिला जिन्होंने 39 गेंदों में 81 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।