- सीजन 12 के राउंड 2 के छठे दिन का शानदार प्रदर्शन
Kanpur 29 December: रविवार को शम्सी प्रीमीयर लीग सीजन – 12 राउंड 2 का छठा मैच खेला। इसमें ब्लीड ब्लू, पॉवर हिटर्स, स्पोर्टिंग क्लब और पैराडाइज ने जीत हासिल की।
पहला मैच: शम्सी पॉवर हिटर्स ने 8 विकेट से जीता
मैदान: सीआईएसएफ पनकी ग्राउंड
शम्सी नाइट राइडर्स और शम्सी पॉवर हिटर्स के बीच खेले गए मैच में नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। नाइट राइडर्स ने 18 ओवर में 123 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। जवाब में शम्सी पॉवर हिटर्स ने 124 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द मैच: मोहम्मद तारिक (3 विकेट)
दूसरा मैच: शम्सी ब्लीड ब्लू ने 34 रनों से जीत दर्ज की
मैदान: आरपीसीए श्याम नगर ग्राउंड
शम्सी ब्लीड ब्लू और शम्सी सुपर ब्लास्टर्स के बीच खेले गए मैच में सुपर ब्लास्टर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। ब्लीड ब्लू ने 25 ओवर में 7 विकेट पर 205 रन बनाए। सुपर ब्लास्टर्स 25 ओवर में 171 रन ही बना सके।
मैन ऑफ द मैच: शाद हसन (71 रन)
तीसरा मैच: शम्सी स्पोर्टिंग क्लब की 32 रनों से जीत
मैदान: राहुल सप्रू बी ग्राउंड
शम्सी स्मैशर्स और शम्सी स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेले गए इस मुकाबले में स्पोर्टिंग क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने 25 ओवर में 7 विकेट पर 243 रन बनाए। स्मैशर्स 23.2 ओवर में 211 रन बनाकर ऑलआउट हो गए।
मैन ऑफ द मैच: जियाउद्दीन अशरफ (102 रन, 51 गेंद)
चौथा मैच: शम्सी पैराडाइज की 3 विकेट से रोमांचक जीत
मैदान: शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड
शम्सी पैराडाइज और शम्सी स्पोर्टिंग के बीच खेले गए मैच में पैराडाइज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। स्पोर्टिंग ने 25 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में शम्सी पैराडाइज ने 24.3 ओवर में 160 रन बनाकर 3 विकेट से जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच: इनामुर रहमान (नाबाद 62 रन)