कानपुर विवि के अजीत ने खेलो इंडिया में बनाई जगह

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

  • अखिल भारतीय योगासन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

 

Kanpur 29 December: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के छात्र अजीत सिंह ने आईआईटी भुवनेश्वर में आयोजित अखिल भारतीय विश्वविद्यालयीय योगासन प्रतियोगिता में रिदमिक योगासन इवेंट में पांचवां स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के साथ अजीत ने खेलो इंडिया प्रतियोगिता में भी अपनी जगह सुनिश्चित की।

कुलपति ने दी बधाई

सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने अजीत सिंह को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

योग कोच सोनाली धनवानी ने जानकारी दी कि इस प्रतियोगिता में 450 से अधिक विश्वविद्यालयों के 18,000 से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासन इवेंट्स में हिस्सा लिया। यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर योग के क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा और प्रतिभा को दर्शाता है।

शिक्षकों और कोच ने जताया उत्साह

क्रीड़ासचिव डॉ. प्रभाकर पांडेय, विभागाध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार यादव और योग कोच सोनाली धनवानी ने अजीत के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की। विभाग के सभी शिक्षकों और कोच ने भी छात्र को उसकी सफलता के लिए बधाई दी।

अजीत की सफलता से प्रेरित हुआ विश्वविद्यालय

अजीत सिंह की इस उपलब्धि ने विश्वविद्यालय के अन्य छात्रों को भी प्रेरित किया है। यह सफलता कानपुर विश्वविद्यालय के योग कार्यक्रम के बढ़ते स्तर और प्रशिक्षकों की मेहनत को प्रमाणित करती है।

 

Leave a Comment