खेलकूद प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

 

  • कानपुर कैंटोनमेंट बोर्ड के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित

Kanpur 3 December: 3 दिसंबर 2024 को विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर कानपुर कैंटोनमेंट बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री स्टीफीन पी. डी. और संयुक्त मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री अभिषेक बिन की देखरेख में प्रेरणा स्पेशल स्कूल, कैंट कानपुर में रंगारंग खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन

कार्यक्रम का शुभारंभ कैंटोनमेंट बोर्ड के नामित उपाध्यक्ष श्री लखन लाल ओमर जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

प्रेरणादायक कहानियाँ: अरुणिमा सिन्हा और नवदीप सिंह

अरुणिमा सिन्हा की कहानी:
स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. शिखा अग्रवाल ने अरुणिमा सिन्हा के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल 2011 को एक दुर्घटना में अपना एक पैर गंवाने के बावजूद, अरुणिमा ने 12 मई 2013 को माउंट एवरेस्ट फतह कर विकलांगता को मात देते हुए इतिहास रचा। वह ऐसा करने वाली पहली विकलांग भारतीय महिला बनीं।

नवदीप सिंह की प्रेरक उपलब्धि:
4 फुट 4 इंच के नवदीप सिंह ने अपनी शारीरिक कमी को खुद पर हावी नहीं होने दिया और 2024 पेरिस पैरालंपिक में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया।

बच्चों और अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी

बच्चों और अभिभावकों ने विभिन्न खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खूब आनंद लिया।

उपस्थित गणमान्य लोग

कार्यक्रम में सुब्रतो भद्र, सत्येंद्र सिंह यादव, अर्चना यादव, कल्पना सिंह, अल्पना चौधरी, प्रभांशु, सूरज, विकास, आरती सिंह, अमरीश तिवारी, और अनूप यादव सहित कई लोग उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment