प्राइजमनी वॉलीबॉल टूर्नामेंट 10 नवंबर को सवाइन में

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

  • सुमेरपुर ब्लॉक के ग्राम संवाइन में तैयारियां जोरों पर, विजेता टीम को मिलेगी ₹11,000 की नगद राशि

 

उन्नाव, 27 अक्टूबर।

सुमेरपुर ब्लॉक के ग्राम संवाइन में 10 नवंबर को डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल एसोसिएशन से पंजीकृत प्राइजमनी वॉलीबॉल पुरुष प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

मैदान का निरीक्षण और तैयारियों की समीक्षा

आयोजन अध्यक्ष अयाज़ खान (समाजसेवी) ने बताया कि प्रतियोगिता की रूपरेखा तय करने के लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल और डिस्ट्रिक्ट वॉलीबॉल एसोसिएशन उन्नाव के संयोजक डॉ. अश्वनी कुमार शुक्ल सवाइन पहुंचे।

उन्होंने खेल मैदान का निरीक्षण किया और आयोजन समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। तकनीकी पहलुओं पर सुझाव देते हुए उन्होंने आयोजन को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। आयोजन समिति ने तुषार दुबे को प्रतियोगिता का संयोजक नियुक्त किया है। उन्हें टीम इंट्री और समन्वय कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

विजेता टीम को ₹11,000 नकद राशि

वरिष्ठ उपाध्यक्ष जमीर खान और सदस्य परवेज (पिंनटा) ने बताया कि विजेता टीम को ₹11,000 नकद राशि, ट्रॉफी और व्यक्तिगत पुरस्कार दिए जाएंगे। उपविजेता टीम को ₹5,100, ट्रॉफी और व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। दोनों सेमीफाइनलिस्ट टीमों को प्रोत्साहन स्वरूप नकद राशि दी जाएगी। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best Player) को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा।

केवल उन्नाव की टीमें करेंगी भागीदारी

आयोजन सचिव समसुद्दुहः और संयुक्त सचिव जहीर आजम ने बताया कि प्रतियोगिता में केवल उन्नाव जनपद की टीमें और खिलाड़ी ही भाग लेंगे। बाहरी जिलों के खिलाड़ियों को अनुमति नहीं होगी।

टीम इंट्री की अंतिम तिथि 6 नवंबर

टीम इंट्री की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2025 तय की गई है। इंट्री हेतु टीमें तुषार गौरव दुबे (मोबाइल: 99904 81026) से संपर्क कर सकती हैं।

बैठक में रहे कई गणमान्य उपस्थित

बैठक में अनीस मास्टर, आशिक अली, मेराज खान, डॉ. सम्मान, डॉ. इजहार, शिव प्रसाद चौधरी, गणेश साहू, लालू, अबरार खान और बबलू खान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment